12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्त के बर्थडे को खास बनाने के लिए टॉपलैस हुई यह अभिनेत्री

इस फोटो को उन्होंने डैनी को टैग करते हुए लिखा कि जब आपको पता लगे कि डैनी का बर्थडे है

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Aug 12, 2018

mahika sharma

mahika sharma

टीवी अभिनेत्री माहिका शर्मा ने बोल्ड फोटोशूट करवाया है। उन्होंने यह फोटोशूट अपने एक दोस्त के बर्थडे के लिए करवाया है। बता दें कि माहिका शर्मा 'एफआईआर' और 'रामायण' जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। माहिका ने अपने एक दोस्त एडल्ट फिल्म स्टार डैनी डी के बर्थडे पर यह फोटोशूट करवाया। टीवी एक्ट्रेस माहिका शर्मा और डैनी इस बार बिग बॉस में भी नजर आ सकते हैं। इसके अलावा माहिका और डैनी साथ में एक फिल्म भी कर रहे हैं।

माहिका की फोटो पर डैनी का रिएक्शन:
माहिका ने डैनी के बर्थडे पर इंस्टाग्राम पर अपनी एक टॉपलैस फोटो शेयर की है। इस फोटो को उन्होंने डैनी को टैग करते हुए लिखा कि जब आपको पता लगे कि डैनी का बर्थडे है। वहीं डैनी ने माहिका की इस फोटो पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'माहिका मेरे लिए बेहद खास हैं। वे मुझे खास महसूस कराने के लिए हर कोशिश करती हैं। हम एक-दूसरे के काफी करीब हैं। मैं शॉक्ड नहीं हूं, लेकिन सरप्राइज जरूर हूं। मेरे बर्थडे पर उनकी ईमानदारी और इमोशन सबसे अच्छी चीज है।' डैनी की पत्नी ने भी उनके बर्थडे पर एक फोटो शेयर की है। डैनी ने लिखा, मेरी पत्नी सोफिया ने भी एक खास फोटो शेयर की है। इन्होंने इस दिन को खास बना दिया है।

बिग बॉस में जाने के लिए डैनी ने रखी शर्त!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डैनी को बिग बॉस सीजन 12 आॅफर हुआ है। रिपोर्ट्स केे अनुसार डैनी ने बिग बॉस को लेकर एक शर्त रखी है। डैनी की शर्त है कि अगर शो में उनकी दोस्त माहिका को लिया जाएगा तो ही वह आएंगे।

माहिका को पसंद नहीं भारतीय मर्द:
पिछले दिनों माहिका अपने एक बयान के कारण चर्चा में आ गई थीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह भारतीय मर्दों की तरफ कभी भी आकर्षित नहीं होती। साथ ही उन्होंने कहा था कि उन्हें डैनी डी और पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से संबंध बनाने में कोई परेशानी नहीं है। माहिका ने कहा था कि उन्हें हमेशा से डैनी डी और शाहिद अफरीदी पर क्रश रहा है।

मां ने तोड़ा नाता:
माहिका 'द मॉर्डन कल्चर' नाम की फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ डैनी डी हैं। माहिका के इस फैसले हैं माहिका की मां बिल्कुल खुश नहीं हैं। बात इतनी बिगड़ गई है कि मां ने अपनी बेटी से रिश्ता तोड़ने का फैसला कर लिया। 'द मॉर्डन कल्चर' में माहिका गीता का किरदार निभा रही हैं।