22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेहा पेंडसे ने बॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे, देखें शादी की खूबसूरत तस्वीरें

फेमस टीवी सीरियल 'मे आई कमइन' से हिट होने वाली नेहा पेंडसे शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। नेहा ने 5 जनवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शार्दुल सिंह संग सात फेरे लिए। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।  

2 min read
Google source verification
neha_pendse_.jpeg

नई दिल्ली: फेमस टीवी सीरियल 'मे आई कमइन' से हिट होने वाली नेहा पेंडसे शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। नेहा ने 5 जनवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शार्दुल सिंह संग सात फेरे लिए। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। दोनों ने मराठी रीति रिवाज के साथ शादी की। इस दौरान नेहा ने पीच कलर की साड़ी और कुंदन की ज्वैलरी पहन रखी थी, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं।

बात करें नेहा पेंडसे दूल्हे शार्दुल सिंह की तो वो क्रीम रंग का पायजामा-कुर्ता पहने हुए थे। शादी के अलावा नेहा और शार्दुल की संगीत की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल खूब वायरल हुई थीं। इस दौरान नेहा ने कलरफुल लंहगा पहना हुआ था। इस आउटफिट में भी नेहा काफी खूबसूरत लग रही थीं।

नेहा पेंडसे ने अपनी शादी को लेकर कहा था कि 'मैं खुश हूं कि मेरी जिंदगी में ये पड़ाव भी आया। मैं अपने सपनों के राजकुमार के साथ शादी करने जा रही हूं और एक नए परिवार से जुडूंगी। वो लोग बहुत अच्छे हैं और मैं अपनी नई जिंदगी शुरू करने के लिए बहुत उत्सुक हूं। ये मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी फीलिंग है। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करती हूं जो मेरे साथ मेरी खुशियों में शामिल हैं।'

अपने हनीमून को लेकर भी नेहा पेंडसे ने कहा कि 'शार्दुल ने मुझे अंटार्कटिका क्रूज की कुछ तस्वीरें दिखाई हैं । मुझे वो पसंद आया । हो सकता है हम वहीं जाएं ।'

View this post on Instagram

❤️💚🧡🤍

A post shared by NEHHA PENDSE BAYAS (@nehhapendse) on

आपको बता दें कि सोशल मीडिया यूजर्स ने शार्दुल के वेट को लेकर उनको ट्रोल किया था। इस पर नेहा ने कहा था, 'शार्दुल ही नहीं मुझे भी वजन को लेकर ट्रोल किया जा चुका है । एक्टर होने के नाते दर्शक हमारे लुक पर कमेंट कर सकते हैं लेकिन उन लोगों को कुछ ना कहें जो एक्टर के साथ जुड़े हुए हैं।'

View this post on Instagram

💜💛💚 📸 @thecelebstories

A post shared by NEHHA PENDSE BAYAS (@nehhapendse) on