
kiki challenge
सोशल मिडिया पर आजकल कार से उतरकर नाचने का गजब का ट्रेंड वायरल हो रहा है। हाल ही में टेलीविजन एक्ट्रेस निया शर्मा का डांस का वीडियो वायरल हो रहा था। इसमें वह ट्रेफिक जाम में फसी होती है और पहले तो वह कार में ही जूमती दिखती है। इसके बाद वह बीच सड़क पर कार से उतरकर डांस स्टेप करने लगती हैं। ऐसे में कुछ डांस के वीडियो विदेशों में भी वायरल हो रहे हैं इसमें सभी लड़कियां चलती कार से उतरकार डासं के स्टेप करने लगती हैं। इन वीडियो को सोशल मीडिया पर हैसटेग किकि चैलेंज के साथ शेयर किया जा रहा है।
Instagram .com/p/Blcwr6WHJIH/" data-instgrm-version="9" style=" background:#FFF; border:0; border-radius:3px; box-shadow:0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width:658px; min-width:326px; padding:0; width:99.375%; width:-webkit-calc(100% - 2px); width:calc(100% - 2px);">A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on
वीडियो खूब हो रहा वायरल
बता दें कि इन सभी वीडियो में सबसे पहले शिग्गी नाम के कॉमेडियन ने अपने 16 लाख फॉलोअर्स के साथ किकी चैलेंज का डांस वीडियो शेयर किया है। यह डांस चैलेंज खासकर अमेरिका, यूरोप, इजिप्ट, जोर्डन और यूएई में वायरल हो रहा है। ये सिलसिला तब से शुरु हुआ जब रैपर ड्रेक ने 'In My Feelings' नाम का गाना शेयर किया। इस गाने की पहली लाइन है, 'किकी, क्या तुम मुझे प्यार करते हो, क्या रास्ते में हो?' इसके बाद जो वायरल ट्रेंड शुरू हुआ की दुबई पुलिस को कीकी डांस पर वाॉर्निंग देनी पड़ी। उनका मानना है कि ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। अबु धाबी में तो हाल ही में एक लड़की को कीकी डांस करने पर गिरफ्तार भी किया गया है।
A post shared by International Love (@internationall0ve) on
ये लड़कियां कार से उतरकर लगीं नाचने
बता दें कि जिन लड़कियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इन वीडियो में पहले तो वह कार में बैठकर झूमती नजर आती हैं फिर अचानक चलती कार से उतरकर बीच सड़क पर नाचने लगती हैं। गौरतलब है कि इस खतरनाक डांस में उनकी कार धीरे-धीरे चलती रहती है और वह भी कार के साथ ही डांस स्टेप करती हुई नजर आ रही हैं। ऐसे में कुछ लड़कियां चलती कार के साथ डांस करने में कामयाब हो जाती है तो कुछ गिर भी जाती हैं जो बेहद खतरनाक है।
A post shared by The RUDEBOYDEMI TV (@therudeboydemitv) on
आखिर कीकी कौन है?
बता दें कि अब तक कीकी का पता नहीं चल पाया है कि आखिर कीकी कौन है? इसके बारे में खुद ड्रेक तक ने कंफर्म नहीं किया है।
A post shared by Quest Style Crew (@andi.murra) on
✨🖤 #hijab_am_ #kiki 💕💕💕 @guel.can ❤❤😘😘
A post shared by ﷽ ✨🇲🇦 (@hijab_am_) on
A post shared by International Love (@internationall0ve) on
A post shared by 7.6M R_007™ ℹ (@rit1k_parmar) on
A post shared by Follows You (@omgmediaa) on
#inmyfeelingschallenge #kikichallenge #kiki #kikidoyouloveme
A post shared by kamina banda 😎 (@haq_se_flirt) on
Updated on:
26 Jul 2018 11:55 am
Published on:
26 Jul 2018 10:23 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
