
pradnya parkar
टीवी इंडस्ट्री में सन्नाटा पसरा पड़ा है। दरअसल, 40 साल की मराठी अभिनेत्री ने बेटी को मौत के घाट उतारकर खुद सुसाइड कर लिया है। इस खबर ने टीवी इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है। इस अभिनेत्री का नाम प्रदत्या पारकर ( pradnya parkar ) है। अभिनेत्री के घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उन्होंने खुद इस बात को कबूला है। अभी प्रदन्या पारकर महज 40 साल की थीं। वहीं उनकी बेटी श्रुति 17 साल की थीं। श्रुति मुंबई ठाणे में पढ़ती थी। खबर है कि जब अभिनेत्री ने इस घटना को अंजाम दिया तो उनके पति जिम में थे। जब वह जिम से वापस घर आए इस पूरी घटना से पर्दा उठा।
बेटी का गला दबाने के बाद फंदे से लटकी अभिनेत्री
प्रदन्या का शव पंखे से लटका हुआ था तो वहीं बेटी का शव बेडरूम में पड़ा हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदन्या ने बेटी का गला घोटकर हत्या करने के बाद खुद ने पंखे से लटकर की आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, प्रदन्या पारकर आर्थिक परेशानी से गुजर रही थीं और लंबे वक्त से उन्हें कोई भी एक्टिंग का काम नहीं मिल रहा था।
ठाणे के कलवा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर के मुताबिक इस पूरी घटना के पीछे आर्थिक परेशानी ही सामने आई है। सुसाइड नोट में अभिनेत्री ने पूरी घटना की जिम्मेदारी खुद ली है और किसी पर भी इल्जाम नहीं लगाया है।ठाणे के कलवा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर के मुताबिक इस पूरी घटना के पीछे आर्थिक परेशानी ही सामने आई है। सुसाइड नोट में अभिनेत्री ने पूरी घटना की जिम्मेदारी खुद ली है और किसी पर भी इल्जाम नहीं लगाया है।
Published on:
11 Aug 2019 12:02 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
