25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीवी इंडस्ट्री की हॅाट वैंप रेहाना असल जिंदगी में दिखती हैं ऐसी, तस्वीरें देख छूट जाएंगे पसीने

टीवी इंडस्ट्री की हॅाट वैंप रेहाना असल जिंदगी में दिखती हैं ऐसी, तस्वीरें देख छूट जाएंगे पसीने

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Aug 11, 2018

tv actress Reyhna Pandit instagram latest photos

टीवी ऐक्ट्रेस रेहाना मल्होत्रा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। टीवी शो 'इश्कबाज' में वैंप का किरदार अदा करने वाली रेहाना जितनी सुंदर स्क्रीन पर लगती हैं उससे कहीं ज्यादा असल जिंदगी में हैं।  

tv actress Reyhna Pandit instagram latest photos

रेहाना इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें इंस्टा पर शेयर करती हैं।    

tv actress Reyhna Pandit instagram latest photos

बता दें अबतक इंस्टाग्राम पर उनके 2.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। रेहाना का जन्म 26 सितंबर 1990 को श्रीनगर में हुआ था। उनका असली नाम प्रियंका पंडित है।      

tv actress Reyhna Pandit instagram latest photos

टीवी शो 'इश्कबाज' के अलावा रेहाना ने 'गुलमोहर ग्रांड', 'जमाई राजा', 'इच्छाधारी नागिन', 'दिले बोले ओबेरॉय', 'इस प्यार को क्या नाम दूं 3' और 'वो अपना सा' जैसे टीवी सीरियलों में काम किया है।    

tv actress Reyhna Pandit instagram latest photos

गौरतलब है कि रेहाना मल्होत्रा ने फिल्म 'बबलू हैप्पी है' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इतना ही नहीं वह 'द फाइनल एग्जिट' और तेलुगू फिल्म 'अंत सीन लेडू' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।