
टीवी ऐक्ट्रेस रेहाना मल्होत्रा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। टीवी शो 'इश्कबाज' में वैंप का किरदार अदा करने वाली रेहाना जितनी सुंदर स्क्रीन पर लगती हैं उससे कहीं ज्यादा असल जिंदगी में हैं।

रेहाना इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें इंस्टा पर शेयर करती हैं।

बता दें अबतक इंस्टाग्राम पर उनके 2.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। रेहाना का जन्म 26 सितंबर 1990 को श्रीनगर में हुआ था। उनका असली नाम प्रियंका पंडित है।

टीवी शो 'इश्कबाज' के अलावा रेहाना ने 'गुलमोहर ग्रांड', 'जमाई राजा', 'इच्छाधारी नागिन', 'दिले बोले ओबेरॉय', 'इस प्यार को क्या नाम दूं 3' और 'वो अपना सा' जैसे टीवी सीरियलों में काम किया है।

गौरतलब है कि रेहाना मल्होत्रा ने फिल्म 'बबलू हैप्पी है' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इतना ही नहीं वह 'द फाइनल एग्जिट' और तेलुगू फिल्म 'अंत सीन लेडू' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।