
TV actress shikha singh
नई दिल्ली। टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में अपना जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस शिखा सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर बेहद छा रही है। वो आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करके फैंस का दिल लूट ले जाती है। लेकिन इन्ही फैंस के बीच एक पुलिसवाले ने उनकी फोटो को देखकर ऐसा कह दिया कि एक्ट्रेस में उनकी जमकर क्लास ले डाली।
दरअसल अभी हाल ही में एक्ट्रेस शिखा ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। और फोटो के कैप्शन में लिखा, 'मैं आपके वीडियो में नजर आने वाली एक सामान्य लड़की नहीं हूं, और न ही मैं कोई सुपरमॉडल हूं। लेकिन मैंने अपने आप को बिना किसी शर्त के ही प्यार करना सीखा है, क्योंकि मैं मैं हूं...'. अभी शिखा ने यह पोस्ट शेयर ही किया था कि उस पर लोगों के भद्दे कमेट्स आना शुरू हो गए। इसी बीच एक यूजर्स ने सभी हदे पार करते हुए कमेंट किया, 'खूबसूरत, प्लीज अपने कुछ हॉट पोज के फोटो भी शेयर करिए न्यू ईयर गिफ्ट के तौर पर जैसे बिकिनी में...'
फिर क्या था इस बात से शिखा इतनी बौखला गई कि उन्होंने एक और फोटो शेयर करते हुए उस इंसान को लताड़ ला दी। और कहा, 'क्योंकि आपसे कोई कुछ नहीं कहता, इसका मतलब ये नहीं कि आप भद्दी भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकते। आप इतनी आसानी से बच नहीं सकते मिस्टर जगदीश गंगे। आपको शर्म आनी चाहिए.' शिखा ने अपने इस पोस्ट में मुंबई पुलिस, ट्रैफिक पुलिस को भी टैग करते न केवल उसे लताड़ा बल्कि उसकी पहचान भी सार्वजनिक कर दी है।
दरअसल जिस जगदीश गंगे नाम के व्यक्ति ने शिखा के पोस्ट पर कमेंट किया है, उसका अकाउंट प्राइवेट है और अपनी जानकारी में उसने खुद को आरटीओ में काम करने वाला बताया है। इस व्यक्ति ने पुलिस की वर्दी में भी अपना एक फोटो लगा रखा है।
Published on:
12 Nov 2020 05:32 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
