
shivangi joshi
अनलॉक 2 (Unlock 2) में टीवी शोज (TV shows) की शूटिंग फिर से शुरू हो गई है। ऐसे में सेलेब्स भी अपने होम टाउन से फिर मुंबई पहुंच रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान अभिनेत्री शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) देहरादून में थीं। लंबे ब्रेक के बाद उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (yeh rishta kya kehlata hai) शो की शूटिंग शुरू की। उन्होंने कहा,'यहां चीजें अलग और डरावनी हैं। मैं सिर्फ सेट पर जाती हूं, शूटिंग करती हूं और घर वापस आती हूं। इस दौरान मैं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ अन्य सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करती हूं। ऐसा तब तक चलता रहेगा जब तक मुंबई और दुनिया में चीजें बेहतर नहीं हो जाती हैं।'
नए एपिसोड में शिवांगी डबल रोल निभा रही हैं। इस बारे में उन्होंने कहा,'यह पहली बार है जब मैं डबल रोल कर रही हूं और मैं वास्तव में इसका आनंद ले रही हूं। यह अनुभव रोमांचकारी है। मेरे डबल रोल एक दूसरे के बिल्कुल विपरीत है। मैंने साढ़े तीन महीने के बाद शूटिंग फिर से शुरू की और अपना पहला शॉट नायरा नहीं बल्कि टीना के रूप में दिया। स्थिति आसान नहीं थी और हालात सामान्य नहीं थे। हममें से हर एक के मन में डर की भावना पैदा हो गई है।'
फेस शील्ड लगाकर गईं बाजार
शिवांगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो की वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा। दरअसल, शिवांगी जोशी को चेहरे पर शील्ड लगाकर बाजार जाते देखा गया। वीडियो शेयर करते फैंस ने लिखा था कि कोरोना संक्रमण भी इस शो को रोक नहीं सकता। वहीं शिवांगी ने एक नया वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वह अमरीकी सिंगर सेलेना गोमेज़ के प्रसिद्ध एल्बम 'पास्ट लाइफ़' के गाने पर मस्ती करती नज़र आ रही हैं।
Published on:
21 Jul 2020 10:52 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
