12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TV फेम ने McDonald में किया झाड़ू-पोछा का काम, आज हैं मोदी सरकार की बड़ी मंत्री, छापती हैं करोड़ों

फेमस एक्ट्रेस ने McDonald's में झाड़ू-पोछा और ट्रे साफ करके टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था। आज एक्ट्रेस पूरी दुनिया के लिए किसी मोहताज से कम नहीं हैं। आपने पहचाना क्या

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Mar 13, 2024

tv_actress_smriti_irani.jpg

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री स्मृति ईरानी

1998 में एक्ट्रेस फेमिना मिस इंडिया में भाग लेने के लिए मुंबई आई थीं। लेकिन इस कम्पेशन में वो हार गई थीं और पैसों से कंगाल हो गईं थीं। खुद को साबित करने के लिए एक्ट्रेस ने McDonald's में डेढ़ महीने तक झाड़ू-पोछा और ट्रे साफ करने का काम करती रही। शुरूआती दिनों में कष्ट झेलने वाली एक्ट्रेस का आज पूरी दुनिया में नाम है। एक्ट्रेस अब करोड़ों की मालकिन बन गई हैं। आपने पहचाना क्या, चलिए हम आपको इस एक्ट्रेस ने रूबरू कराते हैं।

अपने समय की 'टेलीविजनक्वीन' कही जाने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री स्मृति ईरानी हैं। जी हां, स्मृति ईरानी ने अपने करियर की शुरुआत एक्टिंग से की थी। स्मृति की एक्टिंग के लोग दीवाने हो गए थे। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से लोकप्रिय चेहरा बनने से पहले स्मृति ईरानी मुंबई के बांद्रा स्थित McDonald's में साफ-सफाई का काम करती थीं। उन्हें इस काम के लिए महीने का 1800 रुपये मिलता था।

यह भी पढ़ें
Video: सीमा हैदर ने इस धर्म से कर ली ‘दूसरी शादी’, वीडियो हुआ लीक

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने बताया कि उन्हें उनका पहला सीरियल एक एस्ट्रोलॉजर की वजह से मिला था। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए एकता कपूर के ऑफिस गई थी। मुझे किसी की बहन का रोल ऑफर हुआ था। एकता के ऑफिस में बैठे एस्ट्रोलॉजर ने जब मुझे देखा तब हैरान रह गए। पंडित जी ने कहा कि ये जो लड़की घूम रही है वहां पर, इसे रोको। एकता जी ने पूछा, क्यों क्या हुआ? तब उन्होंने कहा, अगर तुम इसको रोकेगे, अगर इसके साथ काम करोगे तो इसका देश में बहुत बड़ा नाम होने वाला है। एकता तुरंत मेरे पास आईं और पूछा कि मैंने किस प्रोजेक्ट को साइन किया है। मैंने बताया तो एकता ने वो कॉन्ट्रैक्ट फाड़ दिया और मुझे क्योंकि सास भी कभी बहू थी का ऑफर दिया।’ साल 2019 में एक्ट्रेस द्वारा दिए गए चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 11 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वह सात करोड़ रुपये से ज्यादा की अचल संपत्ति और तीन से पांच करोड़ रुपये की चल संपत्ति की मालकिन हैं।