25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीवी की इन एक्ट्रेसेस का आया खुद से कम उम्र के लड़कों पर दिल, किसी ने 12 साल छोटे संग लिए सात फेरे

इन दिनों तारक मेहता का उल्टाी चश्मा सीरियल की बबीता जी अपने लव-अफेयर को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही है। इन्होंने टप्पू के साथ रोमांस करने के खबरों से हर किसी को हैरान कर दिया है। ऐसी ही टीवी की और अदाकाराएं हैं जिनका दिल छोटे लड़कों पर आया।

3 min read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Sep 10, 2021

munmundutta.jpg

munmundutta

नई दिल्ली। कहते है कि प्यार और इश्क में सबकुछ जायज है यह कहावत हमने काफी पढ़ी और सुनी भी है और फिल्मों के डायलॉग में भी सुनने को मिले है। जिसमें एक्टर्स को बोलते सुना गया है कि इश्क और जंग में सब जायज है क्योंकि प्यार का रोग के लगने के बाद प्रेमी जोड़ा सभी हदों को पार कर जाता है ना तो वो धर्म देखता है ना फिर उम्र। ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है बबीता जी और टप्‍पू की लव स्‍टोरी में। घर घर में पसंद किया जाने वाला सीरियल तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा की बबीता जी इन दिनों टप्‍पू की लव स्‍टोरी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब किसी अदाकारा का दिल छोटे लड़के पर आया है। बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत तक में ऐसी अदाकाराओं की ल‍िस्‍ट है। ज‍िनका द‍िल छोटे लड़कों पर आया है। आइये जानते हैं उनके बारे में-

मुनमुन दत्‍ता राज

खबर ये आ रही है कि टीवी पर आने वाले सीरियल तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा की बबीता यानि की मुनमुन दत्‍ता के दिल इसी सीरियल के टप्‍पू यानि राज अनादकट पर आ गया है। राज और मुनमुन की उम्र में नौ साल का अंतर है। राज मुनमुन से नौ साल छोटे हैं।

गौहर खान

टीवी अदाकारा गौहर खान ने लॉकडाउन के दौरान जैद दरबार से शादी की थी। जैद दरबार पत्‍नी गौहर खान से 12 साल छोटे हैं।

सनाया ईरानी

इस प्‍यार को क्‍या नाम दूं' सीरियल से घर घर में पहचान बनाने वाली सनाया ईरानी ने मोहित सहगल से साल 2016 में शादी की थी। इन दोनों की उम्र में भी दो साल का अंतर है। सनाया के पति मोहित उनसे दो साल छोटे हैं।

किश्वर मर्चेंट

ये दोनों सितारे टीवी के आइडल कपल माने जाते हैं। किश्‍वर मर्चेंट ने साल 2016 में सुयश से शादी की थी। सुयश जहां 32 साल के हैं और किश्‍वर 40 साल की हैं। दोनों की उम्र में आठ साल का अंतर है।

देबिना बनर्जी

देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की जोड़ी भी दर्टीशको को काफी पसंद आई थी। दोनों ने एक साथ कई सीरियल्‍स में काम किया । काम के दौरान ही दोनो एक दूसरे को दिल दे बैठे। इन दोनों में भी 2 साल उम्र का अंतर है। गुरमीत देबिना से दो साल ही छोटे हैं।