18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीवी सेलेब्स बोले-इस वर्ष नहीं होगा कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य उत्सव, दही-हांडी की भी धूम नहीं

इस बार भी टीवी कलाकार कृष्ण जन्माष्टी को लेकर काफी उत्साहित हैं, लेकिन कोरोना की वजह से यह उत्सव इस बार भव्य नहीं हो पाएगा। टीवी स्टार्स ने बताया कि वे इस बार इसे कैसे सेलिब्रेट करेंगे।

2 min read
Google source verification
tv celebs to celebrate Krishna janmashtami at home this year

tv celebs to celebrate Krishna janmashtami at home this year

जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देश में हर्षोउल्लास से मनाया जाता है। खासतौर से महाराष्ट्र में कृष्ण जन्म और दही हांडी को लेकर काफी उत्साह रहता है। इस बार भी टीवी कलाकार कृष्ण जन्माष्टी को लेकर काफी उत्साहित हैं, लेकिन कोरोना की वजह से यह उत्सव इस बार भव्य नहीं हो पाएगा। टीवी स्टार्स ने बताया कि वे इस बार इसे कैसे सेलिब्रेट करेंगे।


देव जोशी

सोनी सब के शो 'बालवीर रिटर्न्स' में बालवीर की भूमिका निभा रहे देव जोशी ने कहा,'आमतौर पर जन्माष्टमी के दिन हम बहुत सारे कार्यक्रमों में जाते थे और नए लोगों से मिलते थे। इस वर्ष बहुत सारे प्रतिबंध होंगे इसलिए हम जन्माष्टमी मनाने के लिए बाहर नहीं जा पाएंगे। घर पर पूजा होगी और मां स्वादिष्ट मिठाइयां बनाएंगी। प्रतिबंधों के बावजदू इस त्योहार के लिए हम अभी भी बहुत उत्साह हैं।

रोहिताश्व गौर

एंडटीवी के शो 'भाबी जी घर पर हैं' के मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौर) कहते हैं, 'भगवान कृष्ण बुराई का नाश करते हैं इसलिए जन्माष्टमी अच्छाई की जीत और बुराई के विनाश का त्योहार है। बचपन में मैं हमेशा नन्हें कान्हा के रूप में तैयार होता था और इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार करता था। इस बार महामारी के कारण हम घर पर ही पूजा और भोजन की तैयारी करेंगे। मेरी सभी के लिए यही कामना है कि इस जन्माष्टमी, भगवान कृष्ण सभी के जीवन में सुख और शांति लाएं।'

ग्रेसी सिंह

टीवी शो 'संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं' की अभिनेत्री ग्रेसी सिंह ने कहा,'हम घर पर पूजा करेंगे। कुछ भी ज्यादा भव्य नहीं होगा। मैं भगवान कृष्ण के सभी भक्तों को जन्माष्टमी की शुभकामना देती हूं। यह मस्ती और उल्लास का त्योहार है, जो हमें यह भी सिखाता है कि हमें हमेशा गलत के खिलाफ लड़ना चाहिए। आपके जीवन में खुशी, समृद्धि, और आनंद लाने के लिए सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद आपके साथ रहे, यही मेरी कामना है।'

करम राजपाल

'गुड़िया हमारी सभी पे भारी' के गुड्डू (करम राजपाल) कहते हैं, 'इस बार महामारी के कारण दही-हांडी का उत्सव नहीं हो पायेगा, जिसकी कमी काफी खलेगी। हमने घर पर एक छोटा सा समारोह करने का फैसला किया है। हम आधी रात को पूजा करेंगे और पंजीरी, खीर, माखन, मिश्री इत्यादि भगवान को अर्पित करने के बाद भगवान कृष्ण के जन्म का उत्सव मनाएंगे। मेरी यही कामना है कि भगवान कृष्ण इस जन्माष्टमी पर सभी के तनाव और चिंताओं को दूर करें और सभी को प्यार, शांति और आनंद दें।'