
'आहट' शो के सारे एपिसोड्स ओटीटी पर
Aahat OTT Release: हॉरर शो की बात करें तो सबसे पहले हमारे दिमाग में 'आहट' शो का नाम आता है। हॉरर शो 'आहट' टीवी पर आते ही लोगों को डराने में कामयाब रहा था। इस शो को ज्यादातर लोग अकेले बैठकर नहीं देख पाते थे। जो लोग इस शो को अकेले देख लेते थे वो तो कुछ समय के लिए अंधेरे में जाने से घबराते थे। पूरे बीस साल तक यह हॉरर सीरियल टेलीविजन की दुनिया का सरताज बना रहा। इस सीरियल को अगर आपने सोनी चैनल पर देखें से मिस कर दिया था तो अब के समय मेंआप इसे ओटीटी पर देख सकते हैं।
हॉरर सीरियल आहट ने टेलीविजन पर पूरे 20 साल तक राज किया था। इसका पहला एपिसोड 1995 में आया था और 2015 में इसका आखिरी एपिसोड आया था। इस शो के छह सीजन आए और वह कुछ समय के अंतराल पर आए थे। 1995 में शुरू हुए इस शो ने 2015 में टेलीविजन को अलविदा कह दिया और फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ गया है। इस शो को बी.पी. सिंह ने क्रिएट किया था। इसमें हॉरर कहानियां देखने को मिलती थीं। इसका पहला एपिसोड 5 अक्तूबर, 1995 को आया था। पहले, दूसरे और पांचवें सीजन के इसके एपिसोड आधे घंटे के आते थे जबकि तीसरे, चौथे और छठे सीजन का हर एपिसोड एक घंटे का हुआ करता था। इसमें ओम पुरी, मंदिरा बेदी, टॉम आल्टर, आशुतोष राणा, शिवाजी साटम, वीरेंद्र सक्सेना जैसे जाने-माने कलाकार नजर आए थे।
'आहट' शो को आप ओटीटी पर भी देख सकते हैं और लगभग 'आहट' के सारे एपिसोड यहां मौजूद भी हैं। यूट्यूब पर 'हॉरर टीवी' नाम से एक चैनल है, जहां 'आहट' के सारे एपिसोड बिलकुल फ्री में देख सकते हैं और अगर आपके पास सब्सक्रिप्शन तो सोनी लीव पर भी इसके सारे सीजन को देखा जा सकता है।
Published on:
14 Mar 2024 07:30 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
