
shivlekh singh
चाइल्ड आर्टिस्ट शिवलेख सिंह उर्फ अनु सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पास एक दर्दनाक हादसे में इस चाइल्ड आर्टिस्ट को अपनी जान गवानी पड़ी। वह अपनी अर्टिगा कार से जा रहे थे और इस दौरान उनकी कार की टक्कर एक ट्रेलर से हुई और ये बड़ा हादसा हुआ। इस दुर्घटना में शिवलेख के परिवार वाले भी अर्टिगा कार में सवार थे।
छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के नरियर गांव के रहने वाले शिवलेख सिंह अपने पिता शिवेंद्र सिंह, मां लेखना सिंह और एक अन्य सदस्य नवीन सिंह के साथ रायपुर की ओर आ रहे थे। घटना में घायल अन्य सदस्यों का राजधानी रायपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इन सीरियल के थे फेम
चाइल्ड आर्टिस्ट शिवलेख सिंह टीवी शो 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज', 'संकटमोचन हनुमान',' ससुराल सिमर का', 'खिड़की', 'बालवीर', 'श्रीमान जी', 'श्रीमती जी', 'अकबर बीरबल' में अभिनय किया था।
Updated on:
20 Jul 2019 08:13 am
Published on:
19 Jul 2019 11:35 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
