Tv Show Bigg Boss 14 New Season On Air From Today Night
नई दिल्ली। 3 अक्टूबर यानी कि आज से टीवी का मोस्ट पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्सी शो बिग बॉस 14 का आगाज़ होने जा रहा है। शो को ऑनएयर करने की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। शो के होस्ट सलमान खान शो का ग्रैंड प्रीमियर शूट कर चुके हैं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने भी आई हैं। बिग बॉस का नया सीज़न है। ऐसे में शो की थीम भी नई होगी। सामने आ रही खबरों की मानें तो बताया जा रहा है इस बार शो में पुराने सीज़न के कई चेहरे शो में दिखाई देने वाले हैं।
बिग बॉस 14 के सीज़न में जहां दर्शकों को कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे वहीं हो सकता है कि उन्हें घर में प्रिंस नरूला, हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला भी दिखाई दें। सोशल मीडिया पर गौहर, हिना और सिद्धार्थ की कुछ तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आईं हैं। जिसमें सभी बिग बॉस शो के लिए शूट कर रहे हैं। वहीं अभी प्रिंस को लेकर कोई पक्की खबर सामने नही आई है। एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक हिना, सिद्धार्थ और गौहर पहले दो सप्ताह के लिए ही घर में होंगे। जो कि एक गेस्ट पैनल का हिस्सा बनेंगे। जो कि कंटेस्टेंट को टास्क करने को देंगे।
View this post on InstagramA post shared by Colors TV (@colorstv) on
शो में ओपनिंग से पहले फाइनल कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आ चुकी है। जिसमें टीवी के कई जाने-माने सितारें इस बार बिग बॉस के घर में दिखाई देने वाले हैं। शो में छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर कपल रुबीना दिलैक भी नज़र आएगी। यहीं नहीं श्वेता तिवारी के एक्स हैसबेंड अभिनव शुक्ला भी शो में बतौर कंटेस्टेंट दिखाई देने वाले हैं। वहीं जैस्मिन भसीन, जान कुमार सानू, ऐजाज खान, निक्की तंबोली, सारा गुरपाल, पवित्रा पुनिया, जिया मानेक, राहुल वैद्या और निशांत सिंह मलखानी आदि बिग बॉस 14 के घर में नज़र आएंगे।
Updated on:
03 Oct 2020 06:55 pm
Published on:
03 Oct 2020 01:15 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
