30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीवी शो ‘सलीम अनारकली’ के बंद होने की असल वजह आई सामने, लीड एक्टर शाहीर शेख ने किया खुलासा

शो के सेट, ज्वैलरी और तमाम और चीजों के पर काफी मेहनत की गई थी। बावजूद इसके यह सीरियल दर्शकों को अपनी और खींचने में कामयाब नहीं हो सका।

2 min read
Google source verification
tv-show-dastaan-e-mohabbat-salim-anarkali-off-air-actual-reason

tv-show-dastaan-e-mohabbat-salim-anarkali-off-air-actual-reason

चर्चित टीवी सीरियल 'दास्तानए-मोहब्बत सलीम अनारकली' 4 जनवरी को अचानक ऑफ एयर हो गया था। इस शो के सेट, ज्वैलरी और तमाम और चीजों के पर काफी मेहनत की गई थी। बावजूद इसके यह सीरियल दर्शकों को अपनी और खींचने में कामयाब नहीं हो सका। शो की टीआरपी लगातार गिरती गई जिस वजह से शो को ऑफ एयर करना पड़ा। अब सीरियल के लीड एक्टर शाहीर शेख ने शो के बंद होने की असल वजह बताई है।

शाहीर ने बताया, मुझको लगता है कि, 'सीरियल बिल्कुल सही तरीके से खत्म किया गया है, लेकिन मुझको और भी ज्यादा खुशी तब होती जब यह शो कुछ दिन और लोगों को लुभा पाता।' शाहीर ने आगे बताया, 'सलीम उनके कॅरियर का अब तक का सबसे अच्छा कैरेक्टर था। मुझे यह रोल निभा कर वाकई बहुत खुशी मिली। मैंने इस किरदार को निभाने के लिए बहुत मेहनत की थी। मैंने इस शो के हर एक सीन को इंजॉय किया है। मुझे नहीं पता कि मैं इस रोल में कैसा लग रहा था लेकिन मेरे काम को लोगों ने खूब पसंद किया।'

गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व शो में जोधा का किरदार निभाने वाली गुरदीप कोहली ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'आखिर इसमें कोई शक नहीं है कि दर्शकों ने इस शो को बहुत प्यार किया और इसे देखा भी, लेकिन इस शो की कहानी विवादित है। इसलिए शो के निर्माताओं, चैनल और प्रोड्यूसर्स ने कुछ चीजों में बदलाव करने की कोशिश की लेकिन जैसा होना चाहिए था वैसा हो नहीं पाया। यह एक बहुत अच्छा शो था। यह पहली बार था जब सलीम और अनारकली की लव स्टोरी टीवी पर दिखाई जा रही थी। लेकिन बदकिस्मती से ऐसा नहीं हो पाया और शो को जल्द ही बंद करना पड़ा।'