20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चांदनी चौक में आए एलियंस, सेठ मुरारी लाल से कर रहे संपर्क करने की कोशिश!

एलियंस सेठ मुरारी से रेडियो के जरिये संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Jijaji chhat par hai

Jijaji chhat par hai

टीवी का पॉपुलर शो 'जीजाजी छत पर हैं' में एक नया मोड़ आने वाला है। इससे सेठ मुरारीलाल के होया उड़ जाएंगे। चांदली चौक में एक UFO को देखा गया है और खबर है कि उसके एलियंस रेडियो के जरिये संपर्क साध रहे हैं। ऐसे में चांदनी चौक निवासियों में दहशत का माहौल है। यह सब इलायची और पंचम का रचाया हुआ नाटक है। इलायची (हिबा नवाब) के लिए रिश्‍ता आने से उनके और पंचम (निखिल खुराना) के बीच तनाव बढ़ गया है।

पिंकी दरोगा, इलायची की शादी कमिश्नर के बेटे से कराना चाहते हैं। इलायची का परिवार भी यही चाहता है। ऐसे में इलायची और पंचम मिलकर एलियंस का नाटक खेल रहे हैं ताकि इस रिश्ते से बचा जा सके। एलियंस सेठ मुरारी से रेडियो के जरिये संपर्क साधने की कोशिश कर रहा है।

अब मुरारी इन एलियंस से बचने के लिए क्या करेगा या फिर इलायची और पंचम के नाटक का पर्दाफाश हो जाएगा। ये देखना दिलचस्प होगा। यह कॉमेडी शो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।