26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धारावाहिक Mahabharat के युद्ध सीन में मारा हुआ सैनिक दिखा जिंदा, वीडियो देख लोटपोट हुए दर्शक

शो महाभारत ( Mahabharat ) के चलते सीन में मारा हुआ सैनिक दिखा जिंदा एपिसोड देख दर्शक नहीं रोक पाए हंसी सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा मज़ाक

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

May 08, 2020

Mahabharat funny video viral on social media

Mahabharat funny video viral on social media

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के बीच पूरे देश में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। ऐसे में देशभर की एक तिहाई जनता घरों में बंद है। जनता के मनोरंजन को देखते हुए चैनल दूरदर्शन ( Doordarshan ) ने अपने अस्सी के दशक के सभी पुराने कार्यक्रमों का प्रसारण शुरू कर दिया है। इसमें निर्देशक बीआर.चोपड़ा ( Director BR.Chopra ) का धारावाहिक महाभारत भी शामिल है। दर्शक भी इस शोज को काफी उत्साह के साथ देख रहे हैं और छोटी-छोटी गलतियों को पकड़ रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया में महाभारत के एपिसोड का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे देख दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

दरअसल, वायरल हो रही वीडियो में महाभारत के एक एपिसोड का दृश्य दिखाया जा रहा है। जिसमें युद्ध भूमि में चारों तरफ मरे हुए सैनिकों के शव दिखाई दे रहे हैं। सीन में भीष्म पितामहा डायलॉग बोलते हुए नज़र आ रहे हैं। वहीं ठीक उनके पीछे मृत्यु की एक्टिंग कर रहे सिपाही में हलचल दिखाई दी। जिसमें वह पहला थोड़ा सा खड़ा होता है। लेकिन कैमरा ऑन है जानकर फिर चुपचाप लेट जाता है। यह सीन कैमरे में कैद हो गया है और एपिसोड में दिखाई भी दे गया। लेकिन अब यह देखकर दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और जमकर शो का मज़ाक बना रहे हैं।

इस वीडियो को टिकटॉक पर एक शख्स ने अपलोड किया है। जिसमें उसने लिखा महाभारत का मुर्दा जीवित हो गया है। शूटिंग अभी पूरी नही हुई है। इस वीडियो को अभी तक 1.4 मिलियन से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। वैसे बता दें ये पहली बार नहीं है जब महाभारत में दर्शकों ने कोई गलती पकड़ी हो। इससे पहले भी एक सीन में कूलर दिखाई देने की बात सामने आई थी।