31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंद होने जा रहा है आपका फेवरेट टीवी शो ‘ये उन दिनों की बात है’, चौंकाने वाली वजह आई सामने

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चैनल ने हाल में यह फैसला लिया है कि इस शो को अगले महीने यानी की अगस्त से ऑफ एयर कर दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification
yeh un donon ki baat hai scene

yeh un donon ki baat hai scene

टीवी नगरिया में आए दिन नए टीवी शोज दस्तक देते हैं तो वहीं पुराने टीवी शोज का डिब्बा गुल हो जाता है। ऐसा ही कुछ टीवी शो 'ये उन दिनों की बात है' ( Yeh Un Dinon Ki Baat Hai)। के साथ होने जा रहा है शो में नब्बे के दशक को पर्दे पर पेश किया जाता है। लोगों को ये शो बेहद पंसद आता है। हालांकि कुछ कारणों से अब ये टीवी शो जल्द ही ऑफएयर हो जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चैनल ने हाल में यह फैसला लिया है कि इस शो को अगले महीने यानी की अगस्त से ऑफ एयर कर दिया जाएगा। हालांकि इसकी वजह शो को मिलने वाली टीआरपी नहीं बल्कि शो का प्लॉट है।

बता दें, शो की पूरी कहानी नब्बे के दशक के माहौल को दर्शाती है। पुरानी सास-बहू की स्टोरीज से दूर रोमांट‍िक स्टोरी का प्लॉट एक समय तक ही चल सकता है। कहानी अब उस मोड़ पर है जहां चीजें सेट हो रही हैं और उसे खत्म करना ही बेहतर है। जबरदस्ती किसी कहानी को खींचना सही नहीं है। शो के बारे में सबसे दिलचस्प बात ये है कि इसकी कहानी में कोई इमेज‍िनेशन नहीं था। बल्कि ये शो के निर्माता साक्षी और सुमित मित्तल की र‍ियल लाइफ पर बेस्ड है।