18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘भाभी जी घर पर है’ की गोरी मेम को दही हांडी उत्सव से लगता है डर

हिंदू धर्म में भगवान कृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाए जाने वाले पर्व जन्माष्टमी के अवसर पर दुकानें भगवान कृष्ण के पालने से लेकर बाल कृष्ण के पोशाकों तक के सारे सामानों से सज गई हैं।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Sep 03, 2018

 janmashtami

हिंदू धर्म में भगवान कृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाए जाने वाले पर्व जन्माष्टमी के अवसर पर दुकानें भगवान कृष्ण के पालने से लेकर बाल कृष्ण के पोशाकों तक के सारे सामानों से सज गई हैं।

 janmashtami

इसलिए सौम्या टंडन और अभिषेक बजाज जैसे कलाकारों के दिमाग में विशेष जन्माष्टमी थाली और दही हांडी की यादें ताजा हो गई हैं। 'भाभी जी घर पर हैं' की 'गोरी मेम' सौम्या टंडन ने एक बयान में कहा, इस दिन हम व्रत रहते हैं, जो बाद में मेरी मां की विशेष जन्माष्टमी थाली आने के बाद दावत में बदल जाता है। यह थाली और इसमें मौजूद सभी पकवान सुखद होते हैं। बचपन में मेरे सभी दोस्त मेरे घर आकर इस थाली का आनंद लेते थे।

 janmashtami

उन्होंने कहा, 'जहां तक दही हांडी उत्सव में आनंद लेने का सवाल है, मुझे लगता है कि मैं उस प्रकार की नहीं हूं। इतनी ऊंचाई तक चढ़ते बच्चों को देख कर मुझे उनके लिए डर लगने लगता है। मैं सिर्फ इतना सोचती हूं कि अगर किसी काम से किसी व्यक्ति की जान को खतरा है या वह असुरक्षित है तो ऐसी चीजों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए।'

 janmashtami

वहीं दूसरी तरफ 'बिट्टी बिजनेस वाली' के अभिनेता अभिषेक ने कहा कि दही हांडी तोड़ने की चुनौती पूरी करने के लिए गोविंदाओं के समूह द्वारा मानव पिरामिड बनाना ही इस पर्व को और विशेष बनाता है।

 janmashtami

'परफेक्ट पति' के अभिनेता आयुष आनंद ने कहा, मेरी मां भगवान कृष्ण की बहुत बड़ी भक्त हैं। वे आधी रात को भगवान कृष्ण को मिठाई खिलाकर पूजा शुरू करती हैं। इसके बाद पूजा और स्वदिष्ट पकवानों का नंबर आता है, जिन्हें मैं खाना पसंद करता हूं। जब मैं दिल्ली में रुका करता था तो हम अपनी आंटी और अंकल के साथ वृंदावन जाकर यह त्यौहार मनाते थे।