26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में टीवी स्टार्स का हाल बेहाल, सिद्धार्थ शुक्ला ने बनाई रोटी तो करिश्मा ने लगाई झाड़ू

लॉकडाउन (Lockdown) में कैसे समय बिता रहे हैं टीवी स्टार्स सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) बना रहे हैं रोटी करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) ने लगाई झाड़ू

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Mar 26, 2020

sidha.jpg

नई दिल्ली | कोरोना वायरस के खतरे के चलते पूरे देश को मंगलवार से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया जा चुका है। ऐसे में टीवी स्टार्स भी घर पर ही समय बिता रहे हैं। बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला रोटी बनाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। शो में ही उन्होंने खाना बनाना सीखा था जो अब उनके काम आ रहा है। लॉकडाउन में वो घर में रोटी बनाते हुए नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ ने एक बुमरैंग वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका ये अवतार घर पर नजर आ रहा है।

वहीं टीवी एक्ट्रेस और खतरों के खिलाड़ी में नज़र आने वाली करिश्मा तन्ना अपने घर में झाड़ू लगा रही हैं। उन्होंने झाड़ू लगाते हुए बताया कि आपके पास बहुत कुछ करने को है। मुझे क्लीनिंग करना बहुत पसंद है इससे मेरी एक्सरसाइज भी हो रही है। आप भी कुछ करिए जो आपको जरूरी काम हो। इससे पहले करिश्मा एक वीडियो में मैगी बनाती हुई दिखाई दी थीं। उन्होंने कहा था कि वो हेल्दी मैगी खा रही हैं।

वहीं बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने भी अपने फैंस के लिए एक डांस का वीडियो शेयर किया है। वो फिल्म दिलवाले दुल्हिनयां ले जाएंगे के सुपरहिट गाने मेरे ख्याबों में.. पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। इससे पहले आरती ने खाना बनाते हुए एक वीडियो शेयर किया था। उन्होंने बताया कि खाना बनाना उनका फेवरेट टाइम पास है। टीवी स्टार्स ऐसे ही घर में कुछ ना कुछ करके अपना टाइम पाइस कर रहे हैं।