
tv-trp-ranking-kullfi-kumar-bajewaala-at-top
टीवी की दुनिया में हर हफ्ते नंबर 1 शो का रुतबा हासिल करने के लिए जंग छिड़ी रहती है। सभी शोज टीआरपी लिस्ट में अच्छी रैंक हासिल करने के लिए नए-नए टर्न लाने की कोशिश करते हैं लेकिन दर्शक कम ही शोज को अपनी फेवरेट लिस्ट में जगह देते हैं। हाल में टीवी शोज की नई टीआरपी लिस्ट सामने आई है। फिल्म और टीवी क्रिटिक्स Salil Arunkumar Sand ने 14वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इस लिस्ट में जहां 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' को पहला स्थान हासिल हुआ है तो वहीं 'कुमकुम भाग्य' को दूसरा स्थान मिला है। तीसरे स्थान की बात करें तो इस पायदान पर कुल चार शोज हैं जिनमें 'कुंडली भाग्य', 'कसौटी जिंदगी के', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'द कपिल शर्मा शो' शुमार है। वहीं चौथा स्थान कभी नंबर 1 पर काबिज शो 'नागिन 3' को प्राप्त हुआ है।
देखिए पूरी लिस्ट-
1. Kulfi
2. KumkumBhagya
3.KundaliBhagya / KasautiiZindagiiKay / YehRishtaKKH / TheKapilSharmaShow
4. Naagin3
5. SuperDancerChapter3
Published on:
12 Apr 2019 01:18 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
