TV न्यूज

उड़ारियां एक्ट्रेस ट्विंकल को शूटिंग करते हुए लगी चोट, क्या शो से लेंगी ब्रेक?

Udaariyaan Actress Twinkle Arora Injured: एक्ट्रेस को ये चोट तब लगी जब वो एक स्टंट सीन को शूट कर रही थीं।

less than 1 minute read
Jul 13, 2023
ट्विंकल का उड़ारियां में नेहमत का किरदार काफी लोकप्रिय है।

Udaariyaan Actress Twinkle Arora Injured: टीवी सीरियल उड़ारियां की 'नेहमत' यानी एक्ट्रेस ट्विंकल अरोड़ा शूटिंग करते हुए चोटिल हुई हैं। उनको ये चोट एक सीन के दौरान लगी, जब वो जोर से नीचे गिर गईं। इससे उनके घुटने पर नील पड़ गया और टखने में सूजन आ गई। उनको चोट लगने की बात सामने आने के बाद फैंस को इस बात की फिक्र है कि कहीं उनको शूटिंग से दूर तो नहीं होना पड़ेगा। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विंकल सेट पर स्टंट करते समय घायल हुईं लेकिन उनकी चोट गंभीर नहीं है। पेन किलर लेकर और घुटने पर पड़े नील को मेकअप से छुपाकर उन्होंने शूटिंग की है। चोट की वजह से वो शूटिंग से ब्रेक नहीं ले रही हैं।


ट्विंकल चंडीगढ़ में कर रही हैं शूटिंग
ट्विंकल ने हाल ही सोशल मीडिया पर ये अपडेट दी थी कि किस तरह से वो रात-रातभर शूटिंग कर रही हैं। इसी बीच शो के सेट से ये जानकारी आ गई कि ट्विंकल अपने को-स्टार के साथएक्शन सीक्वेंस करते समय गिर गईं। राहत की बात ये रही कि उनको ज्यादा चोट नहीं लगी। ट्विंकल अक्सर खुद ही स्टंट करती हैं। इस दफा भी सूजन के बावजूद उन्होंने शूटिंग की। ट्विंकल इन दिनों चंडीगढ़ में उड़ारियां की शूटिंग कर रही हैं।

Updated on:
13 Jul 2023 08:45 am
Published on:
13 Jul 2023 08:43 am
Also Read
View All

अगली खबर