10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिग बॉस 15: घर से बाहर आते ही उमर रियाज़ ने कोरियोग्राफर गीता कपूर को दिया करारा जवाब

घऱ से बेघर होने के चलते उमर रियाज के फैंस को बिग बॉस का ये डिसीजन जरा भी पसंद नहीं आया है। वे इसे पक्षपात करार दे रहे हैं। इतना ही नहीं उमर रियाज के नाम से कई ट्रेंड भी सोशल मीडिया पर जमकर सामने आए हैं।

2 min read
Google source verification
umar_riaz.jpg

UMAR RIAZ

बिग बॉस 15 में इस हफ्ते वीकेंड के वार में उमर रियाज घर से बेघर हो गए हैं। उमर रियाज का घर से बेघऱ होना काफी कॉन्ट्रोवर्सी से भरा हुआ रहा है। जिसके चलते उनके फैंस घर के बाहर बिग बॉस के मेकर्स से काफी नाराज हैं। अब क्योंकि उमर रियाज घर से बेघर हो गए हैं ऐसे में उन्होंने घर से निकलते ही सबसे पहला ट्वीट कोरियग्रॉफर गीता कपूर को लेकर किया है।

दरअसल पिछले हफ्तें हुआ यूं कि एक टास्क के दौरान उमर फिर से आक्रामक हो गए और गुस्से में उन्होंने प्रतीक के साथ हाथापाई कर दी, जिसके बाद बिग बॉस ने उमर की क्लास लगाई और इसका परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी। इसके बाद सलमान खान ने भी उमर के गुस्से की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि अब आप इस घर में रहना डिजर्व करते हैं या नहीं ये फैसला अब जनता लेगी। जिसके बाद रविवार को घर से बेघर भी होना पड़ा।

इन सबके बीच 'वीकेंड का वार' में कोरियाग्रॉफर गीता ने उमर के प्रोफेशन तक पर सवाल उठा दिए और कहा कि अगर वो पेशेंट होंगी तो कभी उमर के पास नहीं जाएंगी, क्योंकि उन्हें ऐसे डॉक्टर से डर लगेगा। हालांकि गीता की इस बात का वहां मौजूद बाकी स्टार्स ने विरोध किया। अब इसी के चलते उमर रियाज ने घर से निकलते ही गीता कपूर पर निशाना साधा है।

गीता की बात का जवाब देते हुए उमर ने लिखा, 'गीता कपूर.. आपने एक रिएलिटी शो में मेरे व्यवहार और एक डॉक्टर के रूप में मेरे पेशे को आपस में जोड़कर मुझे जज किया है। मेरा रिएक्शन हमेशा सामने वाले के एक्शन पर निर्भर करता है जिसे समझने में आप असफल हैं। ये बहुत दुर्भाग्य की बात है कि आपने नेशनल टीवी पर मुझे नीचा दिखाने की, मेरी बेइज्ज़ती करने की कोशिश की।

वहीं घऱ से बेघर होने के चलते उमर रियाज के फैंस को बिग बॉस का ये डिसीजन जरा भी पसंद नहीं आया है। वे इसे पक्षपात करार दे रहे हैं। इतना ही नहीं उमर रियाज के नाम से कई ट्रेंड भी सोशल मीडिया पर जमकर सामने आए हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घर से बेघर होने के बाद ही उमर रियाज के भाई और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट आसिम रियाज ने भी इस बात पर खुशी नहीं जताई। उनका भी मानना है कि ये गलत हुआ है। दरअसल घर से इविक्ट होने की जानकारी आसिम रियाज ने ही एक ट्वीट के जरिए दी थी। जिसके बाद फैंस के बीच में हलचल मच गई थी कि मेकर्स का ये फैसला काफी गलत है।