
arshifa khan
बॉलीवुड ही नहीं टीवी की कई एक्ट्रेस भी ऐसी हैं जो जिन्होंने अपने अभिनय और खूबसूरती के दम पर मनोरंजन इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। कई टीवी एक्ट्रेस घर-घर की चहेती बनी हुई हैं। लोग उनको उनके नाम से नहीं बल्कि उनके किरदार के नाम से पहचानते हैं। उन्हीं एक्ट्रेस में से एक हैं टीवी एक्ट्रेस अर्शिफा खान।
'छल' से शुरू किया कैरियर
अर्शिफा ने अपने कॅरियर की शुरुआत महज 7 साल पहले टीवी सीरियल 'छल' से की थी। इस सीरियल में अर्शिफा ने मुस्कान उप्पल का रोल निभाया था। उस वक्त अर्शिफा महज 9 साल की थी।
'वीर की अरदास वीरा' से मिली पहचान
अर्शिफा को असली पहचान टीवी के चर्चित शो 'वीर की अरदास वीरा' से मिली। इस सीरियल में अर्शिफा ने गुंजन का किरदार निभाया था। गुंजन के किरदार ने अर्शिफा को असली पहचान दिलाई। इसके बाद उन्होंने 'फियर फाइल्स', 'उतरन', 'ये हैं मोहब्बतें,'गंगा' और 'मेरी दुर्गा'जैसे सीरियल्स में काम किया। टीवी सीरियल्स के साथ-साथ अर्शिफा विज्ञापन में भी नजर आती हैं।
अब बिंदास लाइफ जीती हैं अर्शिफा
अर्शिफा के रहन-सहन की बात करें तो वह अब बेहद लग्जरी लाइफ जीती हैं। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। उन्हें एक्टिंग के साथ-साथ डांसिंग का भी बहुत शौक है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने डांसिंग वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। इसके साथ ही फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
Updated on:
12 May 2019 12:53 pm
Published on:
11 May 2019 09:06 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
