18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जागरण में गानें से लेकर ‘इंडियन आइडल’ तक का सफर, जानें सलमान अली के संघर्ष की कहानी

सलमान का परिवार मिरासी समाज से हैं, जो गाने-बजाने का काम करता है।

2 min read
Google source verification
salman ali

salman ali

'इंडियन आइडल 10' का खिताब सलमान अली ने अपने नाम कर लिया है। इससे पहले सलमान 2010-11 में जी टीवी के मशहूर प्रोग्राम 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' में रनअप रहे थे। सलमान हरियाणा में मेवात के रहने वाले हैं। सलमान शुरू से ही इस रियलिटी शो के सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट रहे। वहीं शो में हुई लाइव वोटिंग के आधार पर उन्हें विनर घोषित किया गया। उन्होंने चार कंटेस्टेंट को पछाड़कर जीत हासिल की।फाइनल में फिल्म 'जीरो' की स्टार कास्ट भी पहुंची थी। सलमान ने कटरीना कैफ, शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के सामने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। सलमान ने ना आइए जानते हैं सुरों के बादशाह सलमान के बारे में कई दिलचस्प बातें...

गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं सलमान:
सलमान को उनके घर में मंगल के नाम से पुकारा जात है। वह एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो जैसे ही टीवी पर उनके विनर बनकी खबर आई उनके परिजन और आसपास के लोग खुशी से झूम उठे। वहीं उनके घर पर उनके घर पर बधाई देने के लिए फोन आने शुरू हो गए।

बचपन से ही जागरण में गाते थे सलमान:
सलमान का परिवार मिरासी समाज से हैं, जो गाने-बजाने का काम करता है। ऐसे सलमान में गायकी की प्रतिभा बचपन से ही थी। वह छोटी सी उम्र में ही जागरणों में गाने लगे थे। 2010-11 में जी टीवी के मशहूर प्रोग्राम लिटिल चैंपियन में रनअप रहकर उन्होंने जिले का नाम रोशन किया। 'इंडियन आइडल 10' की सफलता के बाद पिता कासिम अली ने कहा कि उनको बेटे की काबलियत पर गर्व है