19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘खतरों के खिलाड़ी 9’ विनर पुनीत पाठक का जब लड़कियों ने बनाया था मजाक

पुनीत शुरू से डांसर नहीं बनना चाहते थे। उनका सपना क्रिकेटर बनने का था।

2 min read
Google source verification
khatron ke khiladi 9

khatron ke khiladi 9

हाल में रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 9' का फिनाले हुआ। इस शो के विनर रहे डांसर और एक्टर पुनीत पाठक। पुनीत ने सभी खतरों को पार कर फिनाले में जगह बनाई। फिनाले में आदित्य नारायण ने उन्हें कड़ी टक्कर दी। लेकिन पुनीत ने सभी खतरनाक स्टंट सही तरीके से करते हुए विनर की ट्रॉफी जीत ली। पुनीत एक अच्छी फैमिली से बिलोंग करते हैं। उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर डांस की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। वे एक डांस रियलिटी शो भी जज कर चुके हैं। इतना ही नहीं वह फिल्मों में बतौर एक्टर भी नजर आ चुके हैं। जल्द ही वे एक और फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3' में नजर आएंगे।

पुनीत शुरू से डांसर नहीं बनना चाहते थे। उनका सपना क्रिकेटर बनने का था। उन्होंने राहुल द्रविड़, अजहरुद्दीन, रोबिन सिंह जैसे खिलाडियों के लिए फैन बुक बना रखी थी। पहले एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनके पापा महाराष्‍ट्र की टेक्‍सटाइल में प्रेसिडेंट हैं। लेकिन पापा से कभी उनकी बनी नहीं। पुनीत ने इंटरव्यू में बताया था, 'पापा हमेशा मुझसे पूछते कि लाइफ में क्‍या करोगे? मेरा जवाब होता था, कुछ भी करूंगा, लेकिन आपके साथ काम नहीं करूंगा।'

हालांकि बाद में उनके मन में डांसर बनने की ख्वाहिश जागी। जब वे 17 साल के थे तो उन्होंने एक टैलेंट हंट में ऑडिशन दिया था। उसमें 89 लड़कियां थीं और वो अकेले लड़के थे। पुनीत का उस आॅडिशन में चयन हो गया। इस पर लड़कियों ने पुनीत को यह कहकर छेड़ा कि तुम्‍हें आरक्षण मिल गया, क्‍योंकि तुम माइनॉरिटीज में थे।