
Prakriti Kakar
प्रकृति कक्कड़ एक इंडियन प्लेबैक सिंगर हैं। उनका जन्म 1995 में दिल्ली में हुआ। वो तीन बहनें प्रकृति, सुकृति और अकृति कक्कड़ हैं। उन्होंने साल 2012 में आई फिल्म 'टूटिया दिल' से अपने सिंगिंग कॅरियर की शुरुआत की।
बचपन से रहा संगीत के प्रति झुकाव
प्रकृति ने 2013 में फिल्म 'नशा' के लिए 'गोती सॉन्ग' और 'मुझसे होगी शुुरुआत' सहित कई फिल्मों के ट्रैक्स के लिए परफॉर्म किया। प्रकृति ने अंकित तिवारी के साथ फिल्म 'अलोन' के लिए 'कतरा कतरा' और 'खामोशियां' के लिए 'भीग लो' गाया है। प्रकृति कक्कड़ एक सिंगिंग परिवार से बिलॉन्ग करती हैं और उन्होंने म्यूजिक अपनी मां से सीखा है। उनकी मां म्यूजिक टीचर हैं।
फेवरेट इंडियन कम्पोजर ए. आर. रहमान
संगीत के प्रति प्रकृति का झुकाव बचपन से ही था और 7 साल की उम्र में उनकी मां ने उन्हें एक पेशेवर सिंगर बनने के लिए ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया था। प्रकृति का फेवरेट इंडियन कम्पोजर ए. आर. रहमान हैं।
Published on:
07 May 2019 07:57 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
