
Urfi Javed: लाइट ब्लू डेनिम जींस की ड्रेस में उर्फी बेहद हॉट और सिजलिंग लुक में नजर आईं। हर बार अपने नए लुक से सबको सरप्राइज करने वाली उर्फी ने यह बात खुद बताई की उन्होंने अपनी ही जींस से बनी ड्रेस पहनी है। (urfi javed photos new) अब यह मजाक है या सच्चाई यह तो उर्फी ही जाने। वैसे उर्फी की इतनी शॉर्ट ड्रेस (urfi javed pic new pic) को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह उनकी जींस से ही बनी होगी।

हैंकी जींस टॉप के साथ शॉर्ट स्कर्ट में उर्फी जावेद का यह लुक किलर रहा। एयरपोर्ट पर इस लुक में आकर उर्फी ने बवाल मचा दिया। जब उर्फी कार से उतरी सबकी निगाहें सिर्फ उर्फी जावेद (Uorfi Javed) की ओर ही नजर आईं। उर्फी (urfi javed topless) का स्टाइल और स्माइल देखकर वहां पर मौजूद सभी लोग उन्हें देखते ही रहे।

ब्लू लाइट डेनिम जींस की शॉर्ट स्कर्ट और हैंकी टॉप के साथ उर्फी ने कैरी किए रेड हाई शाइनिंग हील्स। उनको देखकर वहां पर मौजूद हर शख्स यही कहता दिखा कि उनको (Urfi) देखकर ठंड भाग गई। लंबी चोटी में उर्फी जावेद (urfi javed pic) का किलर लुक किसी को भी दीवाना बनाने के लिए काफी है।

अपनी किलर स्माइल और अतरंगी कपड़ों से सबका दिल जीतने वाली उर्फी को अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से ट्रोल होना पड़ता है। लेकिन इस बात से उर्फी (urfi javed new dress) को कोई फर्क नहीं पड़ता है। उर्फी को असली फेम बिग बॉस ओटीटी से मिला था, जिसके बाद से उर्फी Uorfi (urf7i) ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

उर्फी जावेद ने कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है। उनका सॉन्ग 'हाय हाय ये मजबूरी' लोगों के बीच काफी फेमस हुआ था। इस सॉन्ग में उर्फी रेड कलर की साड़ी में बेहद हॉट दिखीं थीं। अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए उर्फी जावेद (Uorfi) सोशल मीडिया साइट पर अपनी फोटोज और वीडियो अपलोड करती रहती हैं। (urfi javed pic dress)

यह भी पढ़ें : डिप्रेशन की वजह से सुसाइड करना चाहती थीं दीपिका पादुकोणयह भी पढ़ें : रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग कार में स्पॉट हुईं जाह्नवी कपूरयह भी पढ़ें : दीपिका के बाद उर्फी जावेद ने पहना भगवा रंग, लोगों ने कहा सुधर जा....यह भी पढ़ें : कंगना रनौत से दीपिका पादुकोण तक इन सेलेब्स ने बचपन में झेला यौन शोषणयह भी पढ़ें : सपना चौधरी पर हुई पत्थरबाजी, बीच में छोड़ा शोयह भी पढ़ें : कहां से और किस धर्म से बिलोंग करती हैं आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंडयह भी पढ़ें : फिल्में छोड़कर अब कॉमेडी गर्ल बन गई हैं विद्या बालन