28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जींस फाड़कर ड्रेस पहने हॉट अंदाज में नजर आईं उर्फी जावेद

Uorfi Javed : उर्फी जावेद अब बस एक नाम नहीं रह गया है। उर्फी अब एक सोशल मीडिया संसेशन बन चुकी हैं। हर बार अपने अतरंगी अवतार में आकर सबको चौंका देना उर्फी की हॉबी बन चुकी है। इस बार तो एक्ट्रेस ने गजब ढा दिया। (Urfi Javed) इस बार उर्फी ने अपनी जींस से बनी शॉर्ट ड्रेस में आकर सबको सरप्राइज कर दिया। (urfi javed new pic viral)

3 min read
Google source verification

image

Anju Chaudhary Bajpai

Jan 05, 2023

uorfijaved4.jpg

Urfi Javed: लाइट ब्लू डेनिम जींस की ड्रेस में उर्फी बेहद हॉट और सिजलिंग लुक में नजर आईं। हर बार अपने नए लुक से सबको सरप्राइज करने वाली उर्फी ने यह बात खुद बताई की उन्होंने अपनी ही जींस से बनी ड्रेस पहनी है। (urfi javed photos new) अब यह मजाक है या सच्चाई यह तो उर्फी ही जाने। वैसे उर्फी की इतनी शॉर्ट ड्रेस (urfi javed pic new pic) को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह उनकी जींस से ही बनी होगी।

uorfijaved3.jpg

हैंकी जींस टॉप के साथ शॉर्ट स्कर्ट में उर्फी जावेद का यह लुक किलर रहा। एयरपोर्ट पर इस लुक में आकर उर्फी ने बवाल मचा दिया। जब उर्फी कार से उतरी सबकी निगाहें सिर्फ उर्फी जावेद (Uorfi Javed) की ओर ही नजर आईं। उर्फी (urfi javed topless) का स्टाइल और स्माइल देखकर वहां पर मौजूद सभी लोग उन्हें देखते ही रहे।

uorfijaved2.jpg

ब्लू लाइट डेनिम जींस की शॉर्ट स्कर्ट और हैंकी टॉप के साथ उर्फी ने कैरी किए रेड हाई शाइनिंग हील्स। उनको देखकर वहां पर मौजूद हर शख्स यही कहता दिखा कि उनको (Urfi) देखकर ठंड भाग गई। लंबी चोटी में उर्फी जावेद (urfi javed pic) का किलर लुक किसी को भी दीवाना बनाने के लिए काफी है।

uorfijaved5.jpg

अपनी किलर स्माइल और अतरंगी कपड़ों से सबका दिल जीतने वाली उर्फी को अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से ट्रोल होना पड़ता है। लेकिन इस बात से उर्फी (urfi javed new dress) को कोई फर्क नहीं पड़ता है। उर्फी को असली फेम बिग बॉस ओटीटी से मिला था, जिसके बाद से उर्फी Uorfi (urf7i) ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

uorfijaved6.jpg

उर्फी जावेद ने कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है। उनका सॉन्ग 'हाय हाय ये मजबूरी' लोगों के बीच काफी फेमस हुआ था। इस सॉन्ग में उर्फी रेड कलर की साड़ी में बेहद हॉट दिखीं थीं। अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए उर्फी जावेद (Uorfi) सोशल मीडिया साइट पर अपनी फोटोज और वीडियो अपलोड करती रहती हैं। (urfi javed pic dress)

uorfijaved7.jpg

यह भी पढ़ें : डिप्रेशन की वजह से सुसाइड करना चाहती थीं दीपिका पादुकोणयह भी पढ़ें : रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग कार में स्पॉट हुईं जाह्नवी कपूरयह भी पढ़ें : दीपिका के बाद उर्फी जावेद ने पहना भगवा रंग, लोगों ने कहा सुधर जा....यह भी पढ़ें : कंगना रनौत से दीपिका पादुकोण तक इन सेलेब्स ने बचपन में झेला यौन शोषणयह भी पढ़ें : सपना चौधरी पर हुई पत्थरबाजी, बीच में छोड़ा शोयह भी पढ़ें : कहां से और किस धर्म से बिलोंग करती हैं आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंडयह भी पढ़ें : फिल्में छोड़कर अब कॉमेडी गर्ल बन गई हैं विद्या बालन