
urfi javed
उर्फी जावेद बेबाक सेलेब्स में से एक हैं। ये कब क्या पहनकर निकल जाएं कुछ नहीं मालूम। कई बार अपने अजीबों गरीब फैशन से लोगों को हैरान कर चुकीं उर्फी जावेद ने इस बार जो किया है उसे देख आप अपना माथा पकड़ लेंगे।
उर्फी जावेद ने इस बार जींस के साथ टॉप की जगह पर जींस पैंट को फाड़कर पहन लिया है। उर्फी जावेद ने जींस पैंट से अपना टॉप बनाया है।
उर्फी जावेद से जब पूछा गया कि ऐसा लुक उन्होंने क्यों लिया तो इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि उनका आउटफिट खराब हो गया था और फिर जल्दबाजी में एक जींस को फाड़कर ही टॉप बना लिया।
यह भी पढ़ें- कार्तिक आर्यन संग तूने मारी एंट्री गाने पर आमिर खान ने किया डांस
इसके साथ ही उर्फी ने एक और हैरान कर देने वाला बयान दिया, जिसे सुन हर कोई हैरान रह गया। उर्फी जावेद ने पूछा गया कि अब आगे वह क्या करेंगी? और अब ऐसी कौन सी चीज बाकी है, जिसके उन्होंने कपड़े बनाकर नहीं पहने हैं?
उर्फी ने कहा, 'हां, इंसान की चमड़ी अभी बाकी है। अगर किसी को मारकर उसकी चमड़ी मिल जाए तो कितना कूल होगा? मैं इंसान की चमड़ी से अपनी ड्रेस बनाऊंगी। तो अगर कोई इंसान अपनी चमड़ी या स्किन मुझे देगा तो मैं बिल्कुल उससे ड्रेस बनाऊंगी।'
उर्फी का ये बयान सुनकर हर कोई दंग रह गया। लोग उर्फी के इस आउटफिट की जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'बस अब यही देखना बाकी रह गया था सही है'।
एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'ये क्या है यार..पर फिर भी लास्ट टाइम से तो सही ही है'।
एक और यूजर ने लिखा 'इनको एक साइकेट्रिस्ट की जरूरत है'।
वही एक ने तो लिखा है, 'यहां तो कार्टून नेटवर्क शुरू हो गया'।
वहीं हाल ही में उर्फी ने शाहरुख को लेकर बयान दिया था जो खूब वायरल हुआ था। उर्फी ने कहा, 'आई लव यू शाहरुख खान, मुझे अपनी दूसरी बीवी बना लो।'बस फिर क्या था उर्फी का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और लोग इसपर तरह तरह के कमेंट करने लगे।
यह भी पढ़ें- अक्षरा सिंह की हो रही है शादी!
Published on:
01 Feb 2023 09:34 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
