
चल गया पता! कौन करता है उर्फी जावेद के अतरंगी आउटफिट डिजाइन,बोल्डनेस में देती है अदाकारा को भी टक्कर
सोशल मीडिया सेनसेशन उर्फी जावेद के फैशन स्टाइल को देखकर अकसर सभी लोगो के दिमाग में यही सवाल आता हैं कि वह किस डिजाइनर से अपने कपड़े बनवाती होगी। तो हम आपको बता दे कि एक्ट्रेस उर्फी जावेद के अंतरगी कपड़ो के पीछे श्वेता श्रीवास्तव का हाथ है। चलिए जानते हैं कौन हैं श्वेता श्रीवास्तव, जो बनाती हैं ऐसे अजीब कपड़े।
बता दे कि उर्फी जावेद के लगभग सभी कपड़े श्वेता श्रीवास्तव ही बनाया करती हैं। उर्फी ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि वह श्वेता को वह 15 साल से जानती हैं। उर्फी काफी लंबे समय से डिजायनर की तलाश में, तब उन्हें श्वेता का ख्याल आया। उन्होने श्वेता से बात की और ये जर्नी शुरु कर दी।
श्वेता श्रीवास्तव का कहना हैं कि वह बस कपड़ो को बनाती हैं, लेकिन कपड़े कैसे होगे यह सब कुछ उर्फी जावेद का ही पंसद होता हैं। वो खुद ही बताती हैं कि उन्हें कैसी और क्या ड्रेस पहननी है. उर्फी के कहे अनुसार श्वेता तुरंत वैसी ड्रेस डिजाइन कर देती हैं। श्वेता का कहना हैं कि उर्फी के कपड़े बाकी कपड़ो की तरह नहीं होती। यही कारण हैं कि उर्फी के कपड़े बनाने में श्वेता को ज्यादा समय लगता हैं।
डिजाइनर श्वेता श्रीवास्तव आगे बताती हैं कि उन्हें अकसर ही उर्फी के कपड़े सिलने के टोका जाता है। दोस्त और रिश्तेदार कहते हैं कि तुम उर्फी के लिए काम क्यों करती हो। मेरा मानना हैं कि मेरा काम कपड़े बनाना हैं। मैं कभी किसी के भी कहने पर अपना काम नहीं छोड़ सकती हूं। यहां तक उर्फी ने यह भी कहा था कि मुझे उर्फी के लिए कपड़े बनाने में मजा आता हैं।
यह भी पढ़ें-
Updated on:
26 May 2022 12:26 pm
Published on:
26 May 2022 12:22 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
