26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपड़ों से कहर ढाने के बाद उर्फी जावेद करेंगी नया काम, जानिए क्या है माजरा

उर्फी जावेद (Urfi Javed) जो अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं अब एक नई फील्ड में उतरने वाली हैं। उर्फी ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर कर इसके बारे में बताया है। साथ ही वो क्यों होगा खास ये भी रिवील किया है।

2 min read
Google source verification
urfi javed

उर्फी जावेद

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed), जो अपने फैशन स्टेटमेंट और परिधान विकल्पों के लिए जानी जाती हैं अब एक नई फील्ड में उतरने वाली हैं। उर्फी ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर कर इसके बारे में बताया है। साथ ही वो क्यों होगा खास ये भी रिवील किया है।


दरअसल, अपना खुद का पॉडकास्ट (Podcast) लेकर आ रही हैं। उन्होंने अपने शो का नाम 'अनकैंसिलेबल विद उर्फी जावेद' (Uncancellablewith Urfi Javed) रखा है। इसमें वह अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं को छूते हुए, मनोरंजन करने, शिक्षित करने और यथास्थिति को चुनौती देने का वादा करती नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें : Khatron Ke Khiladi 14 में होगी 'बिग बॉस' की Vibe, शो के ये एक्स कंटेस्टेंट करेंगे पार्टिसिपेट


शो के मेहमानों में कॉमेडियन रोहन जोशी, अभिनेता और निर्माता डॉली सिंह, गायिका रश्मीत कौर और अभिनेता त्रिनेत्रा हलदर गुम्माराजू शामिल हैं। पॉडकास्ट के ट्रेलर आज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें उर्फी की अनफ़िल्टर्ड शैली की झलक मिलती है।
इसमें मेहमानों की कतार भी शामिल है, और उर्फी अपने मेहमानों के साथ दिल से दिल की चर्चा करती है। उर्फी ने कहा, "मुझे नई चीजें तलाशना और अपने बारे में और अधिक सीखना पसंद है। यह पॉडकास्ट प्रामाणिकता का जश्न मनाने, जिज्ञासु बने रहने और अपने रास्ते पर चलने का साहस रखने के बारे में है - जिन सिद्धांतों पर मैं गहराई से विश्वास करती हूं।"
इस पॉडकास्ट का निर्माण कलेक्टिव आर्टिस्ट नेटवर्क के बिग बैंग सोशल द्वारा किया गया है। ये पॉडकास्ट 23 फरवरी को प्रमुख ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर लॉन्च होगा।