26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PHOTOS: उर्फी जावेद से भी चार कदम आगे निकलीं उनकी बड़ी बहन उरुसा, सब हदें-सरहदें तोड़ डालीं

Urfi Javed Sister Urusa Javed: उरुसा की तस्वीरें देखकर साफ है कि वो उर्फी से भी ज्यादा बोल्ड हैं।

2 min read
Google source verification
urusa.jpg

Urfi Javed Sister Urusa Javed: उर्फी जावेद ने अपने बोल्ड अंदाज और अलहदा ड्रेसिंग सेंस से अपनी एक पहचान बनाई है। उर्फी लगातार सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं लेकिन बात बोल्डनेस की करें तो उनकी बहन उरुसा उनसे भी चार कदम आगे हैं।

urusa_t.jpg

उर्फी की छोटी बहन उरुसा जावेद भी अपनी बहन उर्फी की तरह मॉडलिंग का शौक रखती हैं। उन्होंने इंस्टा पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उरुसा ने काफी बोल्ड अंदाज दिखाया है। ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।

urusa_j.jpg

उरुसा पेशे से डिजिटल मार्केटर हैं लेकिन मॉडलिंग भी करती हैं। उरुसा अक्सर अपने ग्लैमरस फोटोशूट कराती हैं। उरूसा ने इस बार जो तस्वीरें शेयर की हैं। उनमें वह चॉकलेट में सराबोर नजर आ रही हैं।

urusa_ja.jpg

उरुसा ने व्हाइट क्रॉप टॉप और स्कर्ट में भी अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को भी उनके फैंस खूब पसंद तकर रहे हैं। हजारों लाइक और कमेंट इन तस्वीरों पर आ चुके हैं।

urusa_jaa.jpg

उर्फी जावेद, उरुसा जावेद और असफी जावेद तीन बहनें हैं। उरुसा भी मुंबई रहती हैं। अपने डिजुटल मार्केटिंग के काम के साथ-साथ वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं।

urusa_javd.jpg

उर्फी जावेद और उनकी बहनों का जन्म लखनऊ में हुआ है। हालांकि बहुत कम उम्र में ही उर्फी ने डांस और एक्टिंग के शौक में घर छोड़ दिया और मुंबई आ गईं। उर्फी ने कई टीवी सीरियल में काम किया है।