
urfi javed
उर्फी जावेद अपनी बोल्डनेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वह अपने रिलीविंग कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। आए दिन वो अपने लुक को लेकर चर्चित हो जाती हैं। उन पर कई बार यह आरोप भी लगता है कि वह कई कलाकारों को कॉपी करती हैंl अब इस कड़ी में उनपर आरोप लगा है फेमस मॉडल की ड्रेस कॉपी करने का। दरअसल उर्फी जावेद ने हाल ही में ट्रांसपेरेंट ब्लैक ब्रालेट ड्रेस पहनी थी।
अब डाइट सब्या ने इसी तरह के कपड़े में हॉलीवुड एक्ट्रेस बेला हेडिड की फोटो स्पॉट की हैl इसके बाद उर्फी जावेद ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैl इंस्टाग्राम पर डायट साब्या ने उर्फी जावेद को ट्रोल किया है। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए उर्फी जावेद ने लिखा, 'आप क्या कह रहे हैं, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं आपके चैनल पर आई हूं, यह बहुत बड़ी बात है।
उर्फी जावेद इंडस्ट्री की वो एक्ट्रेस हैं जो अपने फैशन सेंस के लिए आए दिन ट्रोल होती रहती हैं। जितनी उनकी तारीफ होती है उतनी ही लोग उनकी थू-थू भी कर देते हैं, लेकिन उन्होंने साफ बता दिया है कि उन्हें ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है। हाल ही में उर्फी ने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए ट्रोल्स को करारा जवाब भी दिया था।
उर्फी जावेद ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरीज से की थी उन्हें 'बड़े भैया की दुल्हनिया' जैसे पॉपुलर शो में काम करने का मौका मिला। शो में उन्होंने अन्वी पंत की भूमिका निभाई थी। कई शोज में नजर आने वाली उर्फी जावेद को असली पॉपुलेरिटी बिग बॉस में आने के बाद हासिल हुई। यहां से बाहर निकलते ही उर्फी ने अपना नया रूप लोगों को दिखाया।
बिग बॉस के घर से आने के बाद से ही वो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो गई हैं। हालांकि वो पहले भी काफी एक्टिव थी, लेकिन उनकी असली फैन फॉलोइंग यहां से निकलने के बाद हुई हैं। तभी तो हाल ही में उन्होंने 2 मिलियन फ़ॉलोअर्स बना लिए हैं और अपने इन्ही फैंस के लिए वो आए दिन कुछ न कुछ पोस्ट करती ही रहती हैं। अपनी खूबसूरती के चलते उर्फी जावेद ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। हालांकि उनके सीरियल्स में उनके कैरेक्टर कुछ ज्यादा कमाल दिखा नहीं पाए। अब देखना ये हैं कि वर्क फ्रंट पर वह अपने फैंस के लिए क्या लेकर आने वाली हैं।
Published on:
18 Dec 2021 06:53 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
