8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उर्वशी ढोलकिया ने पूल में दिए हॉट पोज, 23 साल के जुड़वा बच्चों की हैं मां

उर्वशी ढोलकिया ने पूल में दिए हॉट पोज, 23 के जुड़वा बच्चों की हैं मां

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jul 16, 2018

urvashi dholakiya

पॉपुलर टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की से मशहूर हुईं उर्वशी ढोलकिया इन दिनों बाली में छुट्टियां मना रही हैं साथ ही वह स्विमिंग पूल में अपनी हॉट फोटो शूट करवा रही हैं। बता दें कि कसौटी जिंदगी में उन्होंने कोमोलिका का रोल अदा कर टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई थी।  

urvashi dholakiya

गौरतलब है कि उर्वशी आजकल अपने करीबी दोस्तों और नजदीकियों के साथ समय बिता रही हैं। इसी दौरान उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लगातार कुछ फोटो शेयर किया हैं। अधिकतर फोटो में वो पानी में मस्ती करती हुई और हॉट तस्वीरें शूट करवाती हुई नजर आ रही हैं।

urvashi dholakiya

बता दें कि हाल ही में उर्वशी ने अपना 40वां जन्मदिन मनाया है उन्होंने इस मौके पर एक बड़ी पार्टी भी ऑर्गेनाइज की थी। पार्टी में उन्होंने अपने करीबी दोस्तों सहित अपने स्कूल के दोस्तों को भी इनवाइट किया था।

urvashi dholakiya

पूल में अलग-अलग पोज में फोटो खिंचवा उर्वशी काफी खुश नजर आ रही हैं। 40 साल की उर्वशी तस्वीरों में काफी यंग और बोल्ड नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि उनके साथ कॉमेडियन सुमोना चक्रवर्ती भी छुट्टियां मना रही हैं।

urvashi dholakiya  and her twince son

बता दें कि कुछ समय पहले उन्होंने अपने 23 साल के जुड़वां बेटों के साथ एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया था।