
vahbiz-dorabjee-befitting-reply-to-people-concerned-about-her-divorce
टीवी की दुनिया में इन दिनों एक्टर विवियन डसेना ( Vivian Dsena ) और वाहबिज दोराबजी ( vahbiz dorabjee ) की खबरें छाई हुई हैं। यह कपल पिछले कुछ समय से अलग-अलग रह रहे हैं। मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि जल्द ही यह कपल तलाक लेने जा रहा है। इसके लिए एक्ट्रेस ने तलाक के लिए पति से 2 करोड़ रुपए की एलिमोनी मांगी है।
इस खबर आते ही सोशल मीडिया में तेजी से फैल गई। इस विवाद को बढ़ता देख एक्ट्रेस वाहबिज ने रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस ने एक ओपन लेटर में लिखा, 'उन लोगों के लिए जिन्हें मेरे तलाक की चिंता है। क्या तुम लोग अपनी जिंदगी के बुरे दौर से गुजरे हो जहां लगता हो कि मेरे साथ ऐसा क्यों। आपकी निष्ठा, जिंदगी से लेकर हर चीज सवालों के घेरों में आ गई है। ये सवाल न सिर्फ वो लोग पूछ रहे हो जो आपके करीब है, बल्कि वो भी जिसे आप जानते तक नहीं हैं। मैंने न कहना चुना है।'
उन्होंने आगे कहा, 'मेरी जिंदगी कोई सर्कस नहीं है। हर सेलिब्रिटी पहले इंसान होता है। मैं एक बेटी, बहन और किसी की दोस्त भी हूं। एक इंसान होने के नाते मेरे भी इमोशन हैं। मेरा भी दिमाग है और मुझे भी दर्द होता है। मैं लगातार मुस्कुराती हूं। इसका मतलब ये नहीं कि मुझे दर्द नहीं होता। ऐसी खबरें हैं कि दोनों का तलाक एलिमोनी के कारण रुका हुआ है। '
Published on:
23 Apr 2019 01:13 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
