29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस मशहूर अभिनेता की पत्नी ने 3 साल बाद किया खुलासा! बताया- तलाक लेना जरूरी था, वह मार-पीट करते थे और…

दोनों 3 साल पहले ही अलग हो गए थे लेकिन साल 2016 में इस कपल ने पुणे कोर्ट में तलाक की अर्जी डाल दी थी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

May 04, 2019

vahbiz-dorabjee-husband-vivian-dsena-domestic-violence-divorse-case

vahbiz-dorabjee-husband-vivian-dsena-domestic-violence-divorse-case

टीवी एक्ट्रेस vahbiz dorabjee और Vivian Dsena का रिश्ता टूटने की कगार पर आ पहुंचा है। हालांकि दोनों 3 साल पहले ही अलग हो गए थे लेकिन साल 2016 में इस कपल ने पुणे कोर्ट में तलाक की अर्जी डाल दी थी। तभी से दोनों का यह केस चल रहा है।

काफी समय से यह खबर आ रही थी वाहबिज ने विवियान से 2 करोड़ रुपए एलिमिनी मांगी है जिसकी वजह से तलाक लेने में देरी हो रही है।

लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तलाक की अर्जी देते हुए वाहबिज ने विवियन पर घरेलु हिंसा का आरोप लगाया है। इस कपल के करीबी सूत्रों ने बताया की उनके अलग होने का कारण सिर्फ अनुकूलता नही है। जब इस अभिनेत्री ने डिवोर्स फाइल किया उस समय उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि विवियन उनसे मार-पीट करते थे और घरेलु हिंसा भी एक बड़ा कारण है जिसकी वजह से उन्होने डिवोर्स फाइल किया।

गौरतलब है की 2 करोड़ रुपए मांगने की खबर पर पिछले हफ्ते वाहबीज ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'आपका सवाल, मेरा जवाब...अब मेरा सवाल और अब कोई जवाब नही। इस बात को अब खत्म करते हैं।'