
मारवाड़ और मेवाड़ के बीच की दूरी अब और कम होने वाली है। अभी तक उदयपुर के लिए नोनस्टॉप चलने वाली रोडवेज बसें अब डूंगरपुर तक दस्तक देगी। शनिवार से सिरोही से डूंगरपुर के लिए सीधी बस सेवा शुरू की गई है। यह बस सुबह रवाना होगी तथा लगभग सवा चार घंटे में डूंगरपुर पहुंचेगी। वहां से सिरोही के लिए दोपहर को बस रवाना होगी। माना जा रहा है कि इससे मेवाड़ का काफी हिस्सा कवर हो सकेगा तथा नामचीन धार्मिक स्थलों के लिए सीधी कनेक्टिविटी बढ़ेगी। चित्तौडग़ढ़ के लिए भी सीधी बस सेवा की योजना बनाई जा रही है।
अन्य रूट भी बनेंगे नोन स्टॉप
सिरोही से जोधपुर समेत अन्य रूट पर भी नोन स्टॉप बस सेवा शुरू की जाएगी। नई बसें आने पर इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा। इससे आवाजाही की समुचित सुविधा बढग़ी, साथ ही लोगों के समय की भी बचत होगी।
सिरोही से सीधे सांवरिया सेठ
इस रूट पर उदयपुर तो आएगा ही प्रसिद्ध कृष्ण मंदिरों में शुमार सांवरियाजी, केसरियाजी व खैरवाड़ा होते हुए डूंगरपुर पहुंचा जाएगा। उदयपुर के लिए चलने वाली अन्य बसों के साथ ही यह बस भी न केवल उदयपुर के यात्रियों करे सुविधा देगी वरन् धार्मिक यात्राओं के लिए सुविधाजनक रहेगी।
सहूलियत रहेगी...
डूंगरपुर के लिए सिरोही से सुबह 10 बजे और वहां से दोपहर साढ़े तीन बजे नोन स्टॉप बस सेवा शुरू की है।इससे यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।
-एसआर मीना, प्रबंधक, रोडवेज आगार सिरोही
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
