
Vighnaharta Ganesh
नई दिल्ली | टीवी का फेमस माइथोलॉजिकल शो 'विघ्नहर्ता गणेश' (Vighnaharta Ganesh) लोगों के फेवरेट सीरियल में से एक है। इस शो में मां पार्वती का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने लॉकडाउन के दौरान शो को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद दर्शकों को भारी झटका लगा है। गौरतलब है कि आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) विघ्नहर्ता गणेश में पार्वती का रोल करती थीं। उन्हें पार्वती के रोल में बहुत पसंद किया जाता था। आकांक्षा ने अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीत लिया था। पिछले काफी समय से दर्शक उन्हें ही पार्वती के रोल में देखने के लिए बेकरार रहे हैं। अब खबर है कि भारी डिमांड के बाद एक बार फिर आकांक्षा शो में वापसी करने जा रही हैं।
मां पार्वती के रोल से जीता लोगों का दिल
आकांक्षा मां पार्वती के रोल से बहुत फेमस हो चुकी हैं। वो चार साल से ये टीवी शो कर रही थीं, जिससे उन्होंने घर-घर में पहचान बनाई। आकांक्षा पुरी पार्वती के रोल में पूरे तरह से ट्रैडिशनल लुक में नजर आती थीं। हालांकि उनका इंस्टाग्राम देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि उन्होंने मां पार्वती का किरदार इतनी बखूबी निभाया। आकांक्षा की रियल एक्टिंग के कारण इस शो को लोगों ने खूब पसंद किया।
एक्स-ब्वायफ्रेंड से शो में हुई थी मुलाकात
हालांकि अभी तक आकांक्षा की तरफ से इसपर कोई जवाब नहीं आया है कि क्या वाकई उन्होंने शो में वापसी करने के लिए हामी भर दी है। बता दें कि इसी शो की शूटिंग के दौरान आकांक्षा की मुलाकात पारस छाबड़ा से हुई थी। पारस (Paras Chhabrra) ने शो विघ्नहर्ता गणेश में रावण का रोल प्ले किया था। हालांकि बिग बॉस 13 से बाहर आने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था।
Published on:
30 Jan 2021 08:58 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
