
Vikas Gupta video on sexuality
नई दिल्ली | टीवी प्रोड्यूसर और बिग बॉस फेम विकास गुप्ता (Bigg Boss fame Vikas Gupta) आजकल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। कुछ दिन पहले सुशांत की मौत (Sushant Singh Rajput death) के बाद उन्होंने खुद को लेकर कई पोस्ट किए थे जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि वो उनको परेशान करने वाले लोगों की पोल खोलेंगे। विकास ने शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde), प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) और पार्थ समथान (Parth Samthaan) को लेकर बोला था कि उन्हें हैरेस किया गया है। अब विकास ने आखिरकार एक वीडियो पोस्ट करके पहली बार बड़ा खुलासा (Vikas Gupta video on sexuality) कर दिया है। विकास ने अपने पोस्ट में बताया है कि वो बाईसेक्सुअल हैं और उन्हें इस बात पर गर्व है।
View this post on InstagramA post shared by Vikas Guppta (@lostboyjourney) on
विकास ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबे-चौड़े पोस्ट के साथ वीडियो (Vikas Gupta Instagram video) पोस्ट किया है जिसमे वो बता रहे हैं कि बाईसेक्सुअल (Vikas Gupta on bisexual) होने पर उन्हें कोई शर्म नहीं है। विकास ने कहा- मैंने 5 जून को सुशांत को मैसेज किया था लेकिन उसका कोई रिप्लाई नहीं आया तो मुझे लगा कि उसको मुझसे ज्यादा जरूरत है। सुशांत की खबर सुनने के बाद मुझे लगा मैं भी कुछ इसी दौर में था, मुझे समझ आया कि अगर अब नहीं बोला तो फिर मेरे साथ जो हो रहा है वो और बढ़ जाएगा। लोगों की हिम्मत बढ़ जाएगी इसलिए मैंने ये सामने लाने का फैसला लिया। मेरे साथ काफी लंबे समय से ये टॉर्चर हो रहा है, लोग आपके साथ ऐसा करेंगे ताकि आपकी डिप्रेस हो जाएंगे। आज मैं बताना चाहता हूं कि मैंने कभी भी इंसान के जेंडर को देख उससे प्यार नहीं किया। मेरे जैसे कई लोग हैं। अब कोई ब्लैकमेल (Vikas Gupta on blackmail) या बुलिंग नहीं करेगा। प्रियांक शर्मा और पार्थ समथान ने मुझे बहुत ब्लैकमेल कर लिया अब नहीं कर पाएंगे।
View this post on InstagramA post shared by Vikas Guppta (@lostboyjourney) on
वहीं विकास ने शिल्पा शिंदे (Vikas Gupta on Shilpa Shinde) का नाम भी लिया और कहा कि आप कोई बेचारी नहीं हैं। सिन्टा ने उन्हें बैन किया था, मैंने नहीं किया। एक शो को छोड़ने के बाद उन्हें 7 और सीरियल मिले थे लेकिन वो भी उन्होंने छोड़ दिए थे। जाहिर है विकास पहली बार अपनी सेक्शुएलिटी को लेकर सामने आए हैं। उनके इस वीडियो पर कई यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं।
Published on:
21 Jun 2020 12:58 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
