13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता की ख्याति को डूबोते चले गए विंदू दारा सिंह, सेक्स रैकेट से लेकर मैच फिक्सिंग तक से जुड़ा नाम

विंदू दारा सिंह उन्हें स्टार किड्स में एक हैं जो एक्टिंग में तो फ्लॉप हुए ही साथ ही उनका वास्ता कई विवादों से भी रहा।

2 min read
Google source verification
vindu-dara-singh-controversial-life-story-different-from-father-life

vindu-dara-singh-controversial-life-story-different-from-father-life

मशहूर रेसलर और एक्टर दारा सिंह ( dara singh ) ने देश से लेकर विदेश में ख्याति अर्जित की। उन्होंने कई अंतराष्ट्रीय मंचों पर भी देश का नाम रोशन किया। उस जमाने में पूरी दुनिया में उनके आस पास भी कोई नहीं था। उन्होंने अपने पूरे कॅरियर कोई भी मुकाबला नहीं हारा। खेल के बाद उन्होंने राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाई। लोगों ने उन्हें वहां भी सिर आंखों पर बिठाया। इसके बाद दारा सिंह ने एक्टिंग की ओर रुख किया। फिल्मों ने निभाए उनके किरदारों से लेकर रामायण में निभाया उनका हनुमान का किरदार आज भी लोगों के जहन से नहीं उतर पाया है। हालांकि इस कामयाबी को दोहराने में उनके बेटे विंदू दारा सिंह ( vindu dara singh ) नाकामयाब साबित हुए।

अक्सर देखा गया है कि स्टार किड्स पर अपने पैरेंट्स जैसी सफलता हासिल करने का शुरू से ही दबाव रहता है। इस दबाव को कोई झेल कर कोई अपनी एक अलग पहचान बना लेता है तो वहीं कई इस बोझ तले अपने अस्तित्व को ही खो देते हैं। विंदू दारा सिंह उन्हें स्टार किड्स में एक हैं जो एक्टिंग में तो फ्लॉप हुए ही साथ ही उनका वास्ता कई विवादों से भी रहा।

विंदू का नाम सेक्स रैकेट में भी आ चुका है। पुलिस ने दावा किया था कि उनका संबंध इंटरनेशनल सेक्स रैकेट से रहा है। पुलिस ने इससे जुड़े कुछ वीडियो साक्ष्य के रुप में भी पेश किए थे। वहीं एक्टर का आईपीएल मैच में फिक्सिंग के चलते भी जेल की हवा खा चुके हैं।