28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘इंडियन आइडल 10’ के विनर सलमान अली की यह सच्चाई चौंका देगी, पहले से हैं चर्चित..

सारेगामापा लिटिल चैम्प्स में दूसरे स्थान पर आने पर हरियाणा सरकार ने सलमान को 21 लाख रुपए देने की घोषणा की थी।

3 min read
Google source verification
salman ali

salman ali

टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 10' का समापन हो चुका है। रविवार को इस शो का ग्रैंड फिनाले था। ग्रैंड फिनाले में हरियाणा के मेवात निवासी सलमान अली विनर बने। सलमान अली ने शो की शुरुआत से ही सबके दिल जीत लिए थे। बता दें कि सलमान की दमदार आवाज से बड़े-बड़े स्टार्स प्रभावित हुए।

शो के जज अनु मलिक, नेहा कक्कड, विशाल ददलानी भी उनकी आवाज के दीवाने थे। सलमान को यह शो जीतने पर 25 लाख रुपए, ट्रॉफी और एक कार मिली है। लेकिन यह पहला मौका नहीं है जब सलमान ने कोई सिंगिंग रियलिटी शो जीता हो। इससे पहले भी एक सिंगिंग रियलिटी शो में पहले रनरअप रह चुके हैं।

सारेगामापा लिटिल चैम्प्स में रहे रनरअप:
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब सलमान अली ने अपनी गायकी के दम पर कोई शो जीता है। जब सलमान अली 13 साल के थे तो उन्होंने 2010-11 में जी टीवी पर प्रसारित होने वाले सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैम्प्स में हिस्सा लिया था। इस शो में वह दूसरे स्थान पर रहे थे।







हरियाणा सरकार ने दिए थे 21 लाख रुपए:
सारेगामापा लिटिल चैम्प्स में दूसरे स्थान पर आने पर हरियाणा सरकार ने सलमान को 21 लाख रुपए देने की घोषणा की थी। उस समय प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा ने सलमान को 21 लाख रूपये की राशि बतौर इनाम देने की घोषणा की थी।

पहले से जानते हैं अनुमलिक और जावेद अली:
बता दें कि इंडियन आइडल 10 को सिंगर अनुमलिक भी जज कर रहे थे। अनुमलिक के शो छोड़ने के बाद उनकी जगह जावेद अली आए। बता दें कि ये दोनों ही जज नेां सलमान अली से पहले से परिचित हैं। वर्ष 2010—11 में सारेगामापा लिटिल चैम्प्स को जावेद अली ने जज किया था। वहीं इसी शो पर एक बार अनुमलिक भी आए थे। उन्होंने भी सलमान अली की काफी तारीफ की थी। ये दोनों ही सलमान अली को पहले सुन चुके हैं। लेकिन इंडियन आइडल में ये ऐसे दर्शाते थे जैसे उनको पहले से नहीं जानते।

आॅडिशन में हर बार गाया एक ही गाना:
सलमान अली ने जब 'इंडियन आइडल 10' का आॅडिशन दिया था तो आॅडिशन राउंड में उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'माई नेम इज खान' का गाना 'सजदा..' गाया था। वहीं उन्होंने जब 2010—11 में 'सारेगामापा लिटिल चैम्प्स' का आॅडिशन दिया था तो, वहां भी यही गाना गाया था।

उस्ताद इकबाल हुसैन से सीखी संगीत की बारिकियां:
बता दें कि जब सलमान अली ने जी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो में हिस्सा लिया था, उस वक्त वह 134 साल के थे और पुन्हाना के मार्डन हाई स्कूल की पाचवीं कक्षा में पढ़ते थे। सलमान के दादा सकूर ने उस समय मीडिया को बताया था कि सलमान पांच वर्ष की उम्र से ही अपने पिता के साथ गाने गाता था। उनके पिता को लगा कि सलमान की आवाज में जादू है। इसलिए उन्होंने बेटे कासिम अली के साथ उसे भी संगीत की तालीम देनी शुरू की। उसकी गायकी में कुछ दम देखकर साथी कलाकारों ने उसे प्रशिक्षण दिलाने की सलाह दी। इस पर पिता कासिम अली ने दिल्ली के गायक उस्ताद इकबाल हुसैन के पास उसे गायकी के हुनर के बारे में बारीकियां सिखाई।