
विशाल आदित्य सिंह बिग बॉस के घर से हुए
नई दिल्ली। जल्द ही 'बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) का फिनाले होने वाला है। फिनाले के चलते दर्शकों में इस बात लेकर काफी रूचि है कि टॉप 3 की लिस्ट में किस प्रतियोगी का नाम शामिल होगा। वैसे आसिम रियाज (Asim Riaz), शहनाज गिल (Shehnaz Gill ) और सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla ) इन तीनों को बिग बॉस के टॉप 3 के कंटेस्टेंट के रूप में देखा जा रहा है।
वहीं अब इस शो से जुड़ी खबर सामने आई है कि इस वीकेंड का वार में घर से विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) घर से बाहर होने वाले हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एलिमिनेशन में विशाल सिंह के घर से बेघर होने की खबर तेजी से वायरल हो रही है। विशाल आदित्य सिंह एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो गाड़ी में बैठे दिखाई दे रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by SHENAAZ 🌟 SIDHARTH (@shehnaazgill011) on
बात करें बिग बॉस के इस पूरे हफ्ते की तो ये हफ्ता काफी मजेदार आया। घर में कई लोगों की एंट्री देखने को मिली। आसिम को सपोर्ट करने पहुंची हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का रोमांस भी शो में दिखने को मिला। शो में कई नए टॉस्क हुए। वहीं शो टीआरपी की रेस में नंबर 1 पर अपनी पकड़ बनाए हुए है।
Published on:
02 Feb 2020 12:57 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
