30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

30 फीट की ऊंचाई पर रस्सी से लटक रहा था अभिनेता, तभी हुआ ऐसा हादसा, सदमें में आ गया था हरकोई

टीवी अभिनेता आशीष शर्मा भी अपने स्टंट खुद करते हैं। एक बार स्टंट करते हुए उनके साथ हादसा होते-होते बचा। यह घटना 'चंद्रगुप्ता मौर्या' के सेट पर हुई थी।

2 min read
Google source verification
Ashish sharma

Ashish sharma

बॉलीवुड स्टार हों या टीवी अभिनेता जब कोई एक्शन दृश्यों को शूट करते हैं तो उसमें जोखिम होता ही है। बॉलीवुड फिल्मों के अलावा कई बार टीवी शोज में भी एक्शन सीन होते हैं। शो 'चंद्रगुप्त मौर्या' में भी कई स्टंट दिखाए गए हैं। टीवी अभिनेता आशीष शर्मा भी अपने स्टंट खुद करते हैं। एक बार स्टंट करते हुए उनके साथ हादसा होते-होते बचा। यह घटना 'चंद्रगुप्ता मौर्या' के सेट पर हुई थी।

इस घटना को याद करते हुए आशीष ने बताया कि,'मैं एक स्टंट कर रहा था। मैं लगभग 20-30 फीट ऊंचाई पर था और एक रस्सी से दूसरी इमारत तक झूल रहा था, जो लगभग 50 फीट दूर थी। एक हवा का झोंका बहुत तेज़ी से आया और हम इसकी गति का अनुमान नहीं लगा सके। एक बार जब मैंने ग्लाइडिंग करना शुरू किया, तो मुझे आवश्यक गति से अधिक तेजी प्राप्त हुई और जितना संभव हो उससे भी ज्यादा तेजी से फिसल गया।'

आगे उन्होंने बताया,'मैंने दीवार की एक ईंट में सीधे टक्कर मार दी, लेकिन सौभाग्य से मैंने अपने पैरों की मदद से टकराव से बचने में कामयाब रहा। घटना के बाद, मैं 15-20 मीटर तक मध्य हवा में लटक रहा था जब तक कि टीम मुझे सुरक्षित रूप से नीचे लाने में कामयाब नहीं हुई। सेट पर मौजूद सभी लोग सदमे की स्थिति में थे।'

बता दें कि आशीष ने इस शो की शूटिंग के दौरान हुई एक और घटना का जिक्र किया था। उन्हें एक बार शूटिंग के दौरान सांपों के साथ एक डरावना अनुभव हुआ था। उन्होंने कहा,'हम जंगल में शूटिंग कर रहे थे, जहां ग्रीक सेना को गुजरना था और मुझे उनसे छिपने के लिए पेड़ पर चढ़ना था। मैं पेड़ पर अकेला चढ़ गया और पूरी इकाई पेड़ के चारों ओर खड़ी हो गई, तभी हमने ध्यान दिया कि पेड़ के पास एक कोबरा सांप का झुंड उनकी ओर बढ़ रहा है।'
उन्होंने कहा, "हर कोई घबरा कर वहां से भाग गया, जबकि मैं उस पेड़ पर घंटों बैठा रहा। हमने सांप पकड़ने वालों का बंदोबस्त किया, जिसने मेरी नीचे उतरने में मदद की। वह मेरी जिंदगी का सबसे अद्भूत अनुभव रहा।'