
the kapil sharma show
धर्मेन्द्र देओल (Dharmendra Deol) अपने बेटे सनी देओल (Sunny Deol) और पोते करण देओल (Karan Deol) के साथ 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में पहुंचे। बता दें कि करण फिल्म 'पल पल दिल के पास' (Pal Pal Dil Ke Pas) से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। शो के दौरान धर्मेंद्र ने काफी कई दिलचस्प खुलासे किए।
शो में कपिल ने उनसे पूछा कि क्या यह सच है कि फिल्म 'चुपके चुपके' के साथ उन्होंने खुद को केवल ऋषिकेश मुखर्जी के कहने पर ही जोड़ा, वह भी कहानी जाने बिना? इस पर अभिनेता ने जवाब दिया,'ऋषि दा ने कहानी की रूपरेखा बताई, जिससे हमने चरित्र और चरित्र की यात्रा को समझा।' साथ ही धर्मेन्द्र ने कहा,'लेकिन एक कहानी थी जो उन्होंने मुझे सुनाई थी जब हम फ्लाइट में साथ थे।
यह कहानी फिल्म 'आनंद' की थी। उन्होंने कहा कि हम ऐसा करेंगे और हम वैसा करेंगे। लेकिन आखिरकार मुझे पता चला कि इस फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और मेरे साथ नहीं बल्कि राजेश खन्ना के साथ है। इस तरह से मुझे अलग कर दिया गया।' साथ ही उन्होंने कहा,'मुझे कुछ ड्रिंक्स लेने की आदत थी और नशे की स्थिति में मैंने उन्हें बार-बार फोन करके परेशान किया। वह मुझे शांत करने और सोने के लिए कहते रहे। मैं यह जानने पर जोर देता रहा कि उन्होंने मुझे यह भूमिका क्यों नहीं दी।' धर्मेन्द्र ने कहा, 'यह हर आधे घंटे के अंतराल में होता रहा क्योंकि थोड़ी देर बाद वह मेरा फोन काट देते थे। लेकिन मैं उन्हें फोन करता रहा, और मैं जानना चाहता था कि उन्होंने यह भूमिका क्यों नहीं दी।'
Published on:
07 Sept 2019 12:09 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
