27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृष्णा ने जॉन पर किया ऐसा कमेंट, जिससे नाराज होकर उन्होंने बीच में छोड़ा शो

जॉन अब्राहम बेहद सीधे-सादे और सज्जन अभिनेता हैं...उन पर कृष्णा का भद्दा कमेंट करना दर्शकों को रास नहीं आया...

2 min read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Nov 10, 2016

john

john

मुंबई। अभिनेता जॉन अब्राहम और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'फोर्स 2' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसके तहत वो चैनलों में प्रसारित रिएलिटी शोज का हिस्सा भी बन रहे हैं। 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' में भी जॉन पिछले दिनों 'फोर्स 2' के प्रमोशन के लिए पहुंचे। चंूकि शो में कुछ ऐसा हुआ, जिसने न सिर्फ न सिर्फ जॉन को चौंका दिया, बल्कि दर्शक भी भौचक्का रह गए। दरअसल, कभी बड़बोले पन में कृष्णा शो में अतिथियों के बारे में बेहद शर्मनाक तरीके से उनका मजाक उड़ाते हैं, जो देखने-सुनने में बहुत बचकाना लगता है। जॉन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। हम आपको बता दें कि जॉन को-स्टार सोनाक्षी के साथ शो में आए थे, लेकिन शो के होस्ट कृष्णा के मजाक करने का अंदाज इतना बेहूदा था कि जॉन शो छोड़कर बाहर आ गए।

John-Abraham-Sonakshi-Sinha-At-Comedy-Nights-Bachao-for-Promotes-%E2%80%98Force-2%E2%80%99-Movie-3.jpg">

हालांकि बाद में कृष्णा को अहसास हुआ कि उन्होंने जॉन को दुखी कर दिया। जॉन के जाने के बाद कृष्णा ने कहा,'जॉन और मैं एक-दूसरे को काफी सालों से जानते हैं और वही एकमात्र ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने तब फोन किया था, जब मैं अपने पिता की मौत के बाद गम में डूबा हुआ था। मैं वाकई बहुत दुखी हूं कि मैंने उन्हें नाराज कर दिया।'

अब सवाल यह उठता है आखिर वो क्या बात थी, जो जॉन को अच्छी नहीं लगी और शो को बीच में छोड़ दिया? इसके बारे में कृष्णा ने खुद बताया, 'मैंने उनकी पुरानी फिल्मों जैसे 'पाप' का मजाक उड़ाया, जबकि उस वक्त उन्होंने कहा कि ये उनकी पसंदीदा फिल्में थीं। इसके कुछ देर बाद जॉन ने स्टेज पर सोनाक्षी और मेरे साथ डांस करने से भी इनकार कर दिया। तभी वह बाहर जाने लगे और मैं भी उनके पीछे भागा, लेकिन तब तक वह जा चुके थे। मैं उनसे माफी मांगना चाहता हूं। मैं इन वजहों से तब से सो नहीं पाया हूं। मैं मनाली में चल रही अपनी शूंटिंग छोड़कर खास उनके लिए आया था, जब मुझे पता लगा कि वह शो पर आने के लिए राजी हो गए हैं। मुझे उम्मीद है कि वह मुझे समझेंगे और माफ कर देंगे।'


बता दें कि इससे पहले फिल्म 'Prached' की एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी ने भी इस शो के दौरान अपनी नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं, जब उन्हें लेकर कृष्णा ने उनकी त्वचा के रंग को लेकर कमेंट किया था। हालांकि, कृष्णा ने कहा कि उन्होंने उस वक्त भी माफी मांगी थी, लेकिन उस वक्त वह इतने परेशान नहीं थे। उन्होंने कहा कि इस बार हुई घटना से वह ज्यादा दुखी हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि जॉन इंडस्ट्री के सच्चे लोगों में से एक हैं। अरे, कृष्णा गेस्ट पर ऐसा कमेंट ही क्यों करते हो, जिसके लिए बाद में माफी मांगनी पड़ती है। ये तो वही बात हुई ना कि पहले सामने वाले को बेइज्जत कर दो, फिर माफी मांग लो।

ये भी पढ़ें

image