
Dr Babasaheb Ambedkar
डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की 129वीं जयंती के अवसर पर स्टार भारत बड़े गर्व से आपके लिए एक समाज सुधारक, दलित नेता और भारत के संविधान के निर्माता की कहानी पेश करने जा रहा है। दशमी क्रिएशन द्वारा निर्मित किया जाने वाला शो 'डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर, एक महा मानव की महा गाथा' एक ऐसे व्यक्ति की कहानी बयां करता है। जिसने भारत में सामाजिक असमानता को मिटाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। 14 अप्रेल को दर्शकों के लिए प्रीमियर किया जाने वाला यह शो हर सोमवार से शुक्रवार को रात 8 बजे, सप्ताह के प्राइमटाइम में दर्शकों के लिए प्रसारित होगा। भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कई क्रांतिकारी नेता इस आंदोलन का हिस्सा बने जबकि डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर खुद इस आंदोलन की क्रांति साबित हुए। उन्होंने दलित और सामाजिक रूप से पिछड़े समुदायों को एक मंच प्रदान करके भारती य समाज का चेहरा बदल दिया।
'डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर, एक महा मानव की महा गाथा' स्टार प्रवाह पर प्रसारित होने वाले मराठी शो का एक हिंदी रुपांतरण है। यह वर्षों से चली आ रही छुआछूत और जातिवाद के मुद्दों पर प्रकाश डालता है। यह कहानी केवल एक ऐसे व्यक्ति के बारे में नहीं है, जिसका जीवन किसी एक घटना से पूरी तरह बदल गया है, बल्कि सिस्टम के ऐसे प्रभावों के बारे में भी है जो उत्पीड़न से पनपती है। दलित समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के अनुसार, एक धनवान व्यक्ति हमारी स्वतंत्रता, धन, सम्मान आदि को छीन सकता है, लेकिन हमारी शिक्षा नहीं।' इस प्रकार डॉ' बाबासाहेब अंबेडकर केवल एक नेता ही नहीं हैं बल्कि कइयों के लिए एक ईश्वरीय शख्सियत भी हैं।
प्रतिष्ठित डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर का किरदार निभाने वाले एक्टर सागर देशमुख कहते हैं, 'खुद को सौभाग्यशाली और धन्य मानता हूं जो मुझे इस तरह का प्रतिष्ठित किरदार निभानेसागर देशमुख का अवसर मिला। जिस व्यक्ति ने अस्पृश्यता को दूर करनेए काम के समय में बदलाव करनेए महिला सशक्तीकरण में सहयोग इन सभी मामलों में देश के लिए बहुत कुछ किया है। ऐसे प्रसिद्ध वि द्वान व्यक्ति के बारे में जितना कहा जाए वह कम है। मैंने खुद को इस किरदार में ढालने के लिए हरसंभव प्रयास किए हैं। मेरी मेहनत का भुगतान तब हुआ जब दर्शकों ने मेरे काम को पसंद किया। मैं एक बार फिर से नर्वस और उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक एक बार फिर अपना प्यार और समर्थन मुझसे साझा करेंगे।'
Published on:
14 Apr 2020 04:40 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
