scriptWhy Bharti Singh don't put his father's photo in her house | 'पिता को देखा नहीं, भाई ने कभी नहीं दिया प्यार', कुछ इस तरह छलका भारती सिंह का दर्द | Patrika News

'पिता को देखा नहीं, भाई ने कभी नहीं दिया प्यार', कुछ इस तरह छलका भारती सिंह का दर्द

Published: Jul 14, 2021 02:31:47 pm

पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह की पर्सनल लाइफ में दर्द भरा हुआ है। उनका कहना है कि उन्होंने अपने पिता को नहीं देखा है और न ही वह उनकी तस्वीर घर में लगाने देती हैं। उन्हें भाई का भी प्यार नहीं मिला है।

bharti_singh.png

मुंबई। कॉमेडी क्वीन के नाम से पॉपुलर भारती सिंह यूं तो दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देती हैं, लेकिन उनकी पर्सनल जिंदगी में ऐसा दर्द है, जिसे याद कर वह दुखी हो जाती हैं। हाल ही भारती ने अपने इस दर्द को बयां किया है। उनका कहना है कि उनके जीवन में उनकी मां ही महत्व रखती हैं। उन्होंने न तो अपने पिता को देखा है और न ही उन्हें याद करती हैं। कॉमेडियन का कहना है कि उनके भाई ने भी कभी उन्हें प्यार नहीं किया। भारती अपने घर में भी पिता की फोटो नहीं लगाने देती हैं। हालांकि शादी के बाद पति हर्ष लिंबाचिया से मिले प्यार के बाद उन्हें पता चला कि जब कोई लड़का आपकी केयर करता है, तो कैसे करता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.