25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपिल शर्मा ने नवाज से पूछा- रोमांटिक सीन में आप बार-बार रिटेक क्यों लेते हैं, एक्टर ने दिया खतरनाक जवाब

'मोतीचूर चकनाचूर' ( Motichoor Chaknachoor ) के प्रमोशन के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ( Nawazuddin Siddiqui ) और अथिया शेट्टी ( Athiya Shetty ) कपिल के शो पर पहुंचे। आमतौर पर गंभीर और संजीदा दिखने वाले नवाज कपिल शो ( The Kapil Sharma Show ) पर बिंदास रूख अपनाते नजर आए।

2 min read
Google source verification
कपिल शर्मा ने नवाज से पूछा- रोमांटिक सीन में आप बार-बार रिटेक क्यों लेते हैं, एक्टर ने दिया खतरनाक जवाब

कपिल शर्मा ने नवाज से पूछा- रोमांटिक सीन में आप बार-बार रिटेक क्यों लेते हैं, एक्टर ने दिया खतरनाक जवाब

मुंबई। कपिल शर्मा के शो ( The Kapil Sharma Show ) पर सेलेब्स अपने ऐसे पलों को भी शेयर कर जाते हैं जो आमतौर पर फैंस को पता नहीं होता है। कई बार हंसी-मजाक में तो कई बार गंभीर होकर भी सीक्रेट्स बाहर आ जाते हैं। इस बार कपिल के शो पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ( Nawazuddin Siddiqui ) और अथिया शेट्टी ( Athiya Shetty ) पहुंचे। नवाज ने जो राज खोले उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

अपनी अपकमिंग मूवी 'मोतीचूर चकनाचूर' के प्रमोशन के लिए नवाज और अथिया शेट्टी कपिल के शो पर पहुंचे। आमतौर पर गंभीर और संजीदा दिखने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी कपिल शो पर बिंदास रूख अपनाते नजर आए। इस दौरान कपिल ने उनसे कई सवाल किए।

कपिल ने नवाज से पूछा कि, 'रोमांटिक सीन करते हुए आप जानबूझकर गलतियां करते हो ताकि आपको रिटेक करने में मजा आए?' इस पर नवाज ने तपाक से कहा,' हां, वैसे ही लाइफ ड्राई है। हम तो सीन्स में ही कहीं ना कहीं मौका खोजते हैं।'

कपिल ने नवाज और अथिया से पूछा कि,'आप ने रियल लाइफ में कभी झूठ बोलकर डेट किया है?' इस पर नवाज ने जवाब दिया कि जब भी डेट करते हैं झूठ बोलकर ही करते हैं। कपिल ने अथिया को पूछा, अथिया आपको आपके पापा के डर से लड़के प्रपोज करने से डरते हैं?' अथिया ने कहा, 'नहीं, पापा बहुत कूल हैं।' बीच में नवाज भी बोल पड़े,' ये आपको पता है....'। नवाज के इन जवाबों पर कपिल, अर्चना और दर्शकों ने जमकर ठहाके लगाए।