13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या ‘बालवीर रिटर्न्‍स’ में बालवीर के रूप में विवान की पहचान उजागर होगी?, यहां जानिए सच्चाई

विवान ( Vivaan ) और नकाबपोश एक बार फिर से दोराहे पर खड़े हैं क्योंकि तिमनासा ( Timnasa ) (पवित्रा पुनिया Pavitra Punia) की धरती को बर्फ में बदलने की बुरी योजना ने विवान (वंश सयानी VanshSayani ) की अलौकिक पहचान को खतरे में डाल दिया है.....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jul 25, 2020

Baalveer Returns

Baalveer Returns

विवान ( Vivaan ) और नकाबपोश एक बार फिर से दोराहे पर खड़े हैं क्योंकि तिमनासा ( Timnasa ) (पवित्रा पुनिया Pavitra Punia) की धरती को बर्फ में बदलने की बुरी योजना ने विवान (वंश सयानी VanshSayani ) की अलौकिक पहचान को खतरे में डाल दिया है। शो 'बालवीर रिटर्न्‍स' ( Baalveer Returns ) एक बार फिर से दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है। उनके पसंदीदा सुपरहीरो बालवीर और नकाबपोश (देव जोशी Dev Joshi ) एक और खतरनाक लड़ाई लड़ने जा रहे हैं।

तिमनासा नकाबपोश का पदार्फाश करने के लिए ऐसा ठंडा वातावरण निर्मित करती है, जहां पर हर चीज बर्फ में बदलना शुरू हो गई। नकाबपोश के साथ तिमनासा को खत्म करने वाले अंतिम हथियार को ढूंढ़ने के मिशन पर निकलने के साथ, विवान को अब अकेले ही यह लड़ाई लड़नी होगी। समस्या की असली जड़ की तलाश में जाने से पहले, विवान डूबा-डूबा(श्रीधर वत्सर) को अपना रूप देता है जो उसके घर पर रहता है, ताकि उसकी मां करुणा और उसके परिवार वालों को उस पर किसी भी तरह का शक नहीं हो।

जब नकाबपोश और विवान लड़ाई के लिए तैयार नहीं होते तो शक्की तिमनासा बैचेन होने लगती है और उसे बाद में ये पता चलता है कि ये डूबा-डूबा है जिसने विवान का रूप लिया है। वो डूबा-डूबा को धमकी देती है कि अगर वह उसके सामने खुद को पेश नहीं करेगा तो वह विवान की असली पहचान बालवीर के रूप में उसके परिवार और पूरे भारत नगर के सामने उजागर कर देगी। जैसे जैसे पृथ्वी बर्फ में तब्दील हो रही है वैसे-वैसे समय समाप्त होता जा रहा है।

विवान क्या चुनेगा? वह अपनी असलियत उजागर होने से खुद को बचाएगा या फिर पूरी दुनिया को बर्फ में बदलने से सुरक्षित करेगा? तिमनासा की भूमिका निभाने वाली पवित्रा पुनिया ने कहा, 'बालवीर रिटर्न्‍स' में तिमनासा से बुरा और कोई नहीं हो सकता है। उसे अभी तक पता नहीं चला है कि नकाबपोश कौन है। नकाबपोश को हराने की चाह रखने वाली, तिमनासा ने अब ऐसी योजना नहीं बनाई है जिसे न तो बालवीर और न ही नकाबपोश उसे हरा सकता है। यह दो धारी तलवार की तरह है जहां वो किसी न किसी तरह से बाध्य है। आगामी एपिसोड्स की शूटिंग करना वाकई रोमांचक रहा और मुझे यकीन है कि दर्शक और फैंस भी इसका आनंद लेंगे।

विवान और बालवीर का किरदार निभाने वाले वंश सयानी ने कहा, विवान इस व़क्त एक दोराहे पर है, क्योंकि वह नहीं जानता कि दुनिया को कैसे बचाया जाए। इसके साथ ही उसे तिमनासा को उसकी अलौकिक पहचान को सबके सामने उजागर करने से रोकना है। ऐसे में बालवीर के सामने चुनौतियां बढ़ गई है और आगामी एपिसोड्स विवान के लिए परीक्षा होगी जिसे पास करना उसके लिए जरूरी है। यह देखना वाकई रोमांचक होगा कि वह इन चुनौतियों से कैसे बाहर निकलता है।