एयरपोर्ट पर ‘राम’ को देख भावुक हो गई बुजुर्ग महिला, छूने लगी अरुण गोविल के पैर, आस्था देख छलके आंसू
36 साल पहले छोटे पर्दे पर रामायण की शुरुआत हुई थी। 25 जनवरी 1987 से इसका टेलीकास्‍ट दूरदर्शन पर किया गया था। उन दिनों इसकी पॉपुलैरिटी ने सबको पीछे छोड़ दिया था। का प्रसारण होते ही सड़कें वीरान हो जाया करती थीं। इस सीरियल की लोकप्रियता ने इसके पात्रों को भी अमर कर दिया। आज भी जब भी श्री राम की बात होती है तो दिल और दिमाग में एक्टर अरुण गोविल की उभर जाती है, जिसका उदाहरण हाल ही में एयरपोर्ट पर देखने को मिला। एयरपोर्ट पर अरुण को देखकर एक बुजुर्ग महिला उनके पैरों में लेट गई और पैर छूने लगी। महिला की आस्था इतनी गहरी थी कि उनके आंखों से आंसू आ गए।