9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

YRKKH फेम एक्ट्रेस के अफेयर के थे चर्चे, घर चलाने के लिए करती हैं ये काम

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) भारतीय टेलीविजन पर आने वाला फेमस शो है। इस सीरियल में टीवी एक्ट्रेस समृद्धी शुक्ला (Samridhi Shukla) अभीरा का रोल निभा रही हैं। घर चलाने के लिए वो एक्टिंग के अलावा भी एक काम करती हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
yeh_rishta_kya_kehlata_hai_actress_samridhi_shukla.jpg

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) भारतीय टेलीविजन पर आने वाला फेमस शो है। इसके चाहने वाले लगभग हर भारतीय घर में मौजूद हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान ने यहीं से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनके बाद भी ये शो अब भी जारी है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है में निभाती हैं ये रोल
इस सीरियल में टीवी एक्ट्रेस समृद्धी शुक्ला (Samridhi Shukla) अभीरा का रोल निभा रही हैं। उन्हें दर्शक पसंद भी कर रहे हैं। कुछ समय पहले इनके अफेयर के भी चर्चे रहे थे। दरअसल, समृद्धी ने फेमस टीवी सीरियल ‘सवी की सवारी’ में काम किया था। इसमें उनके को-स्टार थे फरमान हैदर।

दोनों इस सीरियल की एक साथ शूटिंग करते थे, इसलिए उनका नाम भी जोड़ा जाने लगा। उनके अफेयर के चर्चे थे। मगर बाद में ये बस अफवाह ही साबित हुए। समृद्धी ने भी इन्हें गलत बताया था।
एक्टिंग के अलावा करती हैं ये काम
समृद्धी एक्टिंग के साथ ही घर चलाने के एक लिए और काम करती हैं। दरअसल, वो एक बहुत ही अच्छी वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं। वो एक्टिंग से समय मिलने पर वॉइस ओवर का काम भी करती हैं। वो सीरियल ‘साईं बाबा’ और नेटफ्लिक्स के कई प्रोजेक्ट के लिए अपनी आवाज दे चुकी हैं।
इसके अलावा वो आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के डिज्नी वर्जन में इंग्लिश में एक्ट्रेस के लिए डबिंग कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: पहले ली बीएमडब्ल्यू, अब खरीदा करोडों का घर, छोटी सी टीवी एक्ट्रेस कर रही बड़े धमाके